Stocks in News: खबरों के दम पर इन शेयरों में दिखेगा भरपूर एक्शन, ट्रेडिंग से पहले देखें लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये शेयर आज खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से मिले जुले संकेत देखने को मिले हैं. अब भारतीय शेयर बाजार किस तरह काम करेंगे या यहां कैसा एक्शन रहेगा. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे दमदार ट्रिगर्स
TRENDING NOW
Motherson Sumi के शेयर पर नजर रखें. F&O सिंबल मदरसुमी से बदलकर मदरसन होगा.
HDFC AMC, Asian Paints, PFC के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. आज डिविडेंड की एक्स डेट है.
Raymond के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. प्राइस बैंड 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है.
United Spirites, United Bevenrages के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. पंजाब में 30-40 फीसदी सस्ती होगी शराब.
IOC के शेयर पर नजर रहेगी. ROSNEFT के साथ 6 महीने का करार कर लिया गया है.
🔰PNB, Bank Of India, Tata Power, United Spirits और VOLTAS समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 9, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में एक्शन? 🔼
✨📈बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StockInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/WCAm0cnYNI
Deepak Nitrite के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. सोडियम नाइट्राइट फैसलिटी को नुकसान हुआ है. आग लगने के बाद कंपनी का बयान है.
PNB, BOI के शेयर पर नजर रहेगी. आरबीआई की ओर रेपो रेट बढ़ने के बाद इन बैंकों ने अपने लैंडिंग रेट में आधे परसेंट का इजाफा किया है.
Apar Industries के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कंपनी के प्रोमोटर्स ने 0.07 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है.
08:18 AM IST