Patanjali Group IPO: बाबा रामदेव की कंपनी से कमाएं पैसा; पाएं मुनाफा, स्टॉक ने दिया है 39000% का रिटर्न
Patanjali Group to Bring 4 IPO: स्वामी रामदेव ने कहा कि, 'अगले 5 से 7 साल में पतंजलि का बिजनेस 1 लाख करोड़ रुपए के पार होगा. वहीं पंतजलि ग्रुप आने वाले सालों में 5 लाख लोगों को डायरेक्ट रोजगार उपलब्ध कराएगा.'
Patanjali Group to Bring 4 IPO: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि (Patanjali) की योजना नए और 4 IPO लाने की तैयारी में है. अगले हफ्ते यानी कल से पतंजलि इन्वेस्टर्स को डिविडेंड यानी अपने मुनाफे का हिस्सा बांटने वाली है. इसकी अनाउंसमेंट हाल ही में बाबा रामदेव ने की. उन्होंने कहा कि, 'अगले 5 से 7 साल में पतंजलि का बिजनेस 1 लाख करोड़ रुपए के पार होगा. वहीं पंतजलि ग्रुप आने वाले सालों में 5 लाख लोगों को डायरेक्ट रोजगार उपलब्ध कराएगा.
50 हजार करोड़ के पार होगा पतंजलि का मार्केट कैपिटल
मिली जानकारी के अनुसार, पतंजलि ने हाल ही में फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए 5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर (Equity Share) के डिविडेंड की अनाउंसमेंट की थी. इसकी रिकॉर्ड डेट 26 सितंबर 2022 तय की गई है. पतंजलि फूड्स लिमिटेड के स्टॉक ने 52 वीक का हाई लेवल टच किया है. इस वजह से पतंजलि का मार्केट कैपिटल 50 हजार करोड़ रुपये के स्तर को पार कर चुका है. स्टॉक का 52 वीक का हाई 1,415 रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रामदेव बाबा ने कहा कि, 'हम इस देश को खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए, जिसके लिए हमारे देवतुल्य प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 12 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है. हमारी मुद्रा का जो भारी भरकम नुक्सान हो रहा देश को पाएंगे 15 एकड़ जमीन पर पाम प्लांटेशन करने वाले हैं. यह देश समृद्धि में, इस देश को आर्थिक गुलामी और दरिद्रता से मुक्ति दिलाने में बड़ा पुरुषार्थ होगा पतंजलि का.
Koo Appहम इस देश को खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए, जिसके लिए हमारे देवतुल्य प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 12 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है। हमारी मुद्रा का जो भरी भरकम नुक्सान हो रहा देश को पाएंगे 15 एकड़ जमीन पर पाम प्लांटेशन करने वाले हैं। यह देश समृद्धि में, इस देश को आर्थिक गुलामी और दरिद्रता से मुक्ति दिलाने में बड़ा पुरुषार्थ होगा पतंजलि का। - स्वामी रामदेव (@swamiramdev) 16 Sep 2022
रामदेव बाबा ने कहा कि, 'आज हम लगभग 5 लाख लोगों को रोजगार दे रहे हैं, आने वाले 5 सालों में 5 लाख से ज्यादा लोगों को डायरेक्ट रोजगार देने का पुरुषार्थ है, दृष्टि है और उसके ऊपर क्रियान्वन कर रहे है हम. भारतीय शिक्षा बोर्ड से हम करीब 1 लाख एफिलिएट आगे करने वाले हैं शिक्षा क्षेत्र में लाखों रोजगार विकसित होगें.'
39250% का मिला रिटर्न
पतंजलि के स्टॉक की परफॉर्मेंस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 3 साल पहले रामदेव की कंपनी का स्टॉक 3,54 रुपए से शुरू होकर 1393 रुपए प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गया है. केवल 3 साल में ही निवेशकों को 39250 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है. बाबा रामदेव ने पतंजलि का कारोबार अगले पांच से सात साल में ढाई गुना होकर एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान जताया है.
4 नए IPO लाएगी कंपनी
बाबा रामदेव ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'पतंजलि समूह का मौजूदा कारोबार करीब 40,000 करोड़ रुपये है. आने वाले पांच से सात साल में समूह का कारोबार एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है.’ रामदेव ने कहा कि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स (पहले रुचि सोया) शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो चुकी है और चार अन्य कंपनियों का आईपीओ अगले पांच वर्ष में लाया जाएगा. ये चार कंपनियां हैं पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि लाइफस्टाइल और पतंजलि वेलनेस.
01:17 PM IST