बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 1400 अंक उछला, निफ्टी 8600 के पार
कोरोना पैकेज पर सहमति के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजार में मजबूती दिखी है. इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1398 अंकों की तेजी के साथ 29,934.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शेयर बाजार में तेजी के साथ हुई कारोबार की शुरुआत.
शेयर बाजार में तेजी के साथ हुई कारोबार की शुरुआत.
कोरोना पैकेज पर सहमति के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजार में मजबूती दिखी है. इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1398 अंकों की तेजी के साथ 29,934.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 378.75 अंकों की तेजी के साथ 8,696.60 के स्तर पर बना हुआ है.
आर्थिक पैकेज मिलने की उम्मीद से बाजार ने अच्छी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 516 अंकों की तेजी के साथ खुला है. वहीं, निफ्टी (Nifty) 8400 के ऊपर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा ग्लोबल बाजारों में भी तेजी देखने को मिली है. इसका असर भी इंडियन मार्केट पर पड़ा है. वहीं, रुपया आज सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है. कोरोना के कोहराम के बीच बुधवार को बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल जानिए-
TRENDING NOW
सेंसेक्स
तेजी - 516
ओपनिंग - 29052
निफ्टी
तेजी - 134
ओपनिंग - 8452
बैंक निफ्टी
तेजी - 318
ओपनिंग - 18799
#MarketOpening | मजबूती के साथ खुला बाजार#Sensex #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/tuJ7tdecTk
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 26, 2020
NSE के दिग्गज शेयर्स
इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, यूपीएल, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, इंफ्राटेल, डॉ रेड्डी, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा के शेयर्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
गिरावट वाले शेयर्स
- आईओसी
- ओएनजीसी
- जेएसडब्लू
- मारुति
हरे निशान में ट्रेड करे ये सेक्टर्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सिर्फ ऑटो सेक्टर लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा टेक, ऑयल एंड गैस, पीएसयू, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मेटल, आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर डयूरेबल और बैंक निफ्टी सभी सेक्टर्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
स्मॉलकैप-मिडकैप का जानिए हाल
- बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 50.03 अंकों की तेजी के साथ 9179.61 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं.
- इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 97.67 अंकों की तेजी के साथ 10309.24 के स्तर पर ट्रेड कर रहे है.
- CNX मिडकैप इंडेक्स 98.60 अंकों की तेजी के साथ 11580.20 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सपाट स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे की बढ़त के साथ 75.87 के स्तर पर खुला है. वहीं पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.88 के स्तर पर बंद हुआ था.
12:39 PM IST