Sensex की टॉप 10 में 5 कंपनियों का मार्केट कैप ₹95,337.95 करोड़ बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
सेंसेक्स की टॉप 10 में से 5 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले हफ्ते 95,337.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. सबसे ज्यादा लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. बताते चलें कि पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 319.87 अंक यानी 0.52 प्रतिशत के लाभ में रहा था.
Sensex की टॉप 10 में 5 कंपनियों का मार्केट कैप ₹95,337.95 करोड़ बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ सबसे ज्यादा फायदा (Reuters)
Sensex की टॉप 10 में 5 कंपनियों का मार्केट कैप ₹95,337.95 करोड़ बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ सबसे ज्यादा फायदा (Reuters)
सेंसेक्स की टॉप 10 में से 5 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले हफ्ते 95,337.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. सबसे ज्यादा लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. बताते चलें कि पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 319.87 अंक यानी 0.52 प्रतिशत के लाभ में रहा था. रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी हुई. वहीं दूसरी ओर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 70,023.18 करोड़ की बढ़ोतरी
पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 70,023.18 करोड़ रुपये बढ़कर 16,50,677.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईटीसी के मार्केट कैप में 14,834.74 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद से 4,75,767.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,034.51 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,01,920.14 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का मार्केट कैप 3,288.43 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,32,763.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी का मार्केट कैप हैसियत 1,157.09 करोड़ रुपये बढ़कर 4,92,237.09 करोड़ रुपये रहा.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को झेलना पड़ा सबसे ज्यादा नुकसान
वहीं दूसरी ओर, एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 19,678.77 करोड़ रुपये घटकर 4,73,807.64 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में 14,825.92 करोड़ रुपये की गिरावट आई और ये 5,90,933.95 करोड़ रुपये पर आ गया. टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 13,099.41 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 12,80,539.91 करोड़ रुपये रह गई. इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 10,309.8 करोड़ रुपये घटकर 6,66,328.56 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में 14.3 करोड़ रुपये की गिरावट आई और ये 9,23,919.15 करोड़ रुपये रह गया.
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट कौन, किस स्थान पर
TRENDING NOW
बताते चलें कि टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस दूसरे स्थान पर, एचडीएफसी बैंक तीसरे स्थान पर, इन्फोसिस चौथे स्थान पर, आईसीआईसीआई बैंक 5वें स्थान पर, हिंदुस्तान यूनिलीवर छठें स्थान पर, एचडीएफसी 7वें स्थान पर, आईटीसी 8वें स्थान पर, एसबीआई 9वें स्थान पर और भारती एयरटेल 10वें स्थान पर रहा.
भाषा इनपुट्स के साथ
01:12 PM IST