Kotak Mahindra Q4 Results: 65% बढ़कर 2,767 करोड़ रुपये हुआ बैंक का नेट प्रॉफिट, शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का भी प्रस्ताव
Kotak Mahindra Q4 Results: एक रेगुलेटरी सूचना के अनुसार, जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान एकल आधार पर बैंक की कुल इनकम बढ़कर 8,892.26 करोड़ रुपये हो गई.
दौरान बैंक की कुल इनकम 33,393.17 करोड़ रुपये हो गई. (फोटो: Reuters)
दौरान बैंक की कुल इनकम 33,393.17 करोड़ रुपये हो गई. (फोटो: Reuters)
Kotak Mahindra Q4 Results: कोटक महिंद्रा बैंक का मार्च, 2022 में खत्म तिमाही में एकल शुद्ध लाभ (Standalone net profit) 65 प्रतिशत बढ़कर 2,767.40 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने बुधवार (04 मई, 2022) को यह जानकारी दी. निजी क्षेत्र के इस बैंक ने पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 1,682.37 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट अर्जित किया था.
एक रेगुलेटरी सूचना के अनुसार, जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान एकल आधार पर बैंक की कुल इनकम बढ़कर 8,892.26 करोड़ रुपये हो गई. यह एक साल पहले की समान अवधि में 7,953.12 करोड़ रुपये थी.
Consol highlights:
— Kotak Mahindra Bank (@KotakBankLtd) May 4, 2022
Consol PAT for Q4FY22 Rs. 3,892 cr up 50% YoY
Consol PAT for FY22 Rs. 12,089 cr up 21% YoY
Assets under mgt/advisory ~Rs. 382,504 cr up 18% YoY
ROA was 2.36% for FY22
33,393.17 करोड़ हुई इनकम
पूरे कारोबारी साल 2021-22 में कोटक बैंक का शुद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष के 6,964.84 करोड़ रुपये से 23.1 प्रतिशत बढ़कर 8,572.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वित्त वर्ष के दौरान बैंक की कुल इनकम 31,846.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 33,393.17 करोड़ रुपये हो गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
परिसंपत्ति गुणवत्ता (Asset quality) के मोर्चे पर, कुल नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) मार्च, 2022 तक कुल एडवांस के 2.34 प्रतिशत पर आ गईं, जो मार्च, 2021 तक 3.25 प्रतिशत थीं. मूल्य के संदर्भ में, कुल एनपीए पहले के 7,425.51 करोड़ रुपये के मुकाबले 6,469.74 करोड़ रुपये रह गया.
इसी तरह, नेट एनपीए भी 1.21 प्रतिशत (2,705.17 करोड़ रुपये) से घटकर 0.64 प्रतिशत (1,736.71 करोड़ रुपये) रह गया. कोटक महिंद्रा बैंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए शुद्ध मुनाफा में से 1.10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की भी सिफारिश की है. बैंक की वार्षिक आम बैठक (AGM) में इसपर सदस्यों से मंजूरी ली जाएगी.
06:45 PM IST