ITC: कंपनी ने कमाया मुनाफा, अब शेयर दिखाएगा दम, चेक करें कंजम्पशन स्टॉक का नया टारगेट
ITC Share Price: सभी कारोबार सेगमेंट में कंपनी का मजबूत प्रदर्शन जारी है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के अच्छे नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट जारी है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने ओवरवेट रेटिंग के साथ शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है.
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ITC ने 4,462.25 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ITC ने 4,462.25 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.
ITC Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC) का शेयर मंगलवार, 2 अगस्त 2022 को शानदार तेजी दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में ITC ने दमदार मुनाफा कमाया है. कंपनी का मुनाफा 33 फीसदी बढ़कर आया. पहली तिमाही में बेहतर मुनाफे से कंपनी का शेयर 3 फीसदी बढ़कर 52 हफ्ते की ऊंचाई 316.65 रुपए पर पहुंच गया. सभी कारोबार सेगमेंट में कंपनी का मजबूत प्रदर्शन जारी है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के अच्छे नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट जारी है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने ओवरवेट रेटिंग के साथ शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है.
कैसे रहे ITC के नतीजे?
आईटीसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 33.46% बढ़कर 4,462.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 3,343.44 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. अलग-अलग व्यापारों में अच्छे प्रदर्शन के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा.कंपनी की परिचालन आय अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में 39.25% बढ़कर 19,831.27 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 14,240.76 करोड़ रुपये थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के अनुसार, जून तिमाही के दौरान आर्थिक गतिविधियों ने व्यापार और उपभोक्ता भावनाओं में तेजी के साथ और गति पकड़ी. हालांकि, जियोपॉलिटिकल संकट और लगातार सप्लाई चेन में बाधाओं के कारण कमोडिटीज की कीमतें बढ़ गईं.
सभी मोर्चों पर अच्छा प्रदर्शन
स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट पुनीत पाटनी ने कहा, ITC ने उम्मीदों को मात देते हुए और सभी मोर्चों पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए मजबूत परिणाम दर्ज किए हैं. टैक्सेज में स्थिरता और प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा निवारक कार्रवाइयों ने कंपनी को सिगरेट कारोबार में अवैध चैनलों से वॉल्यूम हासिल करने में सक्षम बनाया है. एफएमसीजी कारोबार में साल-दर-साल वैल्यूम ग्रोथ देखी गई है और यह ऊंची महंगाई माहौल के बावजूद मार्जिन को बनाए रखने में सक्षम है.
होटल बिजनेस बेहतर रहा और एआरआर और ऑक्यूपेंसी पूर्व-महामारी स्तरों से आगे हैं. पेपर और एग्री-बिजनेस सेगमेंट डार्क हॉर्स रहे हैं और इसने YOY और QOQ दोनों आधार पर रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी के मामले में ग्रोथ की है. हमारा मानना है कि सिगरेट के अलावा अन्य क्षेत्रों में मजबूत विकास की संभावनाओं और मजबूत नकदी प्रवाह उत्पन्न करने की क्षमता के कारण कंपनी को अगले दशक में पूंजी की लागत पर उच्च रिटर्न प्राप्त करने की उम्मीद है. इसके अलावा, निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी से P/E रीरेटिंग होगी.
ITC पर ब्रोकरेज हाउस की सलाह
CLSA- Outperform
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ITC के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 330 रुपए का किया. 1 अगस्त को शेयर 307.55 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 7 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, मोबिलिटी में रिकवरी से रेवेन्यू और मार्जिन में स्ट्रॉन्ग रिकवरी में मदद मिली. जबकि सिगरेट बिजनेस ने 25 फीसदी वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की और मार्जिन 74 फीसदी पर स्थिर रहा. नॉन-एफएमसीजी में तेजी से सुधार हुआ. यह CLSA का पसंदीदा विकल्प है. इसने FY23-24 आय अनुमानों को 8% बढ़ाया.
Jefferies- Buy
ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज ने आईटी के शेयर पर Buy रेटिंग बरकरार रखी है. इसके साथ ही उसने प्रति शेयर टारगेट 305 रुपये से बढ़ाकर 360 रुपए का किया. 1 अगस्त को शेयर 307.55 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. जेफरीज ने कहा होटल और पेपरबोर्ड्स में अच्छे प्रदर्शन से 1QFY23 का नतीजा शानदार रहा. पहली तिमाही में होटल्स ने बेहतर परफॉर्म किया है. 10 वर्षों में तिमाही रेवेन्यू और Ebitda सबसे अधिक रहा.
JP Morgan- Overweight
ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने ITC पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 305 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया. 1 अगस्त को शेयर 307.55 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, Q1 अनुमान से बेहतर रहे. सभी सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन रहा. वैल्यूम में रिकवरी से सिगरेट EBIT ग्रोथ सालाना आधार पर 29% पर रहा.
इसके अलावा, ग्लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने ITC पर ओवररेट की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 293 रुपये से बढ़ाकर 330 रुपये का किया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:12 AM IST