व्हिस्की बनाने वाली कंपनी अगले हफ्ते ला रही है IPO, प्रमोटर्स बेचेंगे हिस्सेदारी; जानें प्राइस बैंड क्या है
Allied Blenders IPO: Officer's Choice व्हिस्की बनाने वाली कंपनी Allied Blenders का 1,500 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 25 जून को खुलेगा. कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 267-281 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
Allied Blenders IPO: घरेलू शेयर बाजार में लगातार हलचल बनी हुई है. प्राइमरी मार्केट भी गुलजार है. एक के बाद एक आईपीओ खुल रहे हैं और निवेशकों की अच्छी कमाई भी हो रही है. पिछले कुछ हफ्तों में Awfis Space, Go Digit, Ixigo IPO की काफी चर्चा रही. कुछ दमदार आईपीओ लिस्टिंग भी हुई है. ऐसे में आईपीओ में निवेश भी रिटेल निवेशकों के लिए बाजार में अच्छी कमाई करने का विकल्प बना है. अब अगले हफ्ते एक और IPO आ रहा है. व्हिस्की और दूसरे अल्कोहलिक बेवरेजेज बनाने वाली कंपनी आईपीओ ला रही है.
Allied Blenders & Distelleries ला रही है IPO
पॉपुलर Officer's Choice व्हिस्की बनाने वाली कंपनी Allied Blenders का 1,500 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 25 जून को खुलेगा. कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसके लिए मूल्य दायरा 267-281 रुपये प्रति शेयर तय किया. कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि आईपीओ 25 से 27 जून तक खुला रहेगा. एंकर (बड़े) निवेशक 24 जून को शेयर खरीद सकेंगे.
प्रमोटर्स बेचेंगे शेयर
ब्रोकिंग कंपनियों ने निर्गम के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 7,860 करोड़ रुपये आंका है. आरंभिक शेयर-बिक्री में 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयरों का निर्गम है. इसके अलावा, प्रवर्तकों द्वारा 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (Offer for Sale) भी है. OFS के तहत, बीना किशोर छाबड़िया, रेशम छाबड़िया, जीतेन्द्र हेमदेव और नीशा किशोर छाबड़िया शेयर बेचेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नए निर्गम से प्राप्त 720 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग कर्ज भुगतान के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा. दिसंबर, 2023 तक कंपनी के खातों पर कुल कर्ज करीब 808 करोड़ रुपये था.
(एजेंसी से इनपुट)
02:16 PM IST