IPO से कमाई के लिए हो जाएं तैयार, इस हफ्ते खुलेंगे 5 कंपनियों के आईपीओ, निवेश से पहले जानिए पूरी डीटेल्स
Upcoming IPOs: पांच कंपनियां आईपीओ से कुल 4,200 करोड़ रुपये की राशि जुटाई जाएंगी.
(File Image)
(File Image)
Upcoming IPOs: अगर आईपीओ (IPO) से कमाई का मौका चूक गए हैं तो आप परेशान ना हो. इंडिया शेल्टर फाइनेंस (India Shelter Finance) और डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries) समेत कुल पांच कंपनियां इस हफ्ते अपना आईपीओ लाएंगी. जिन तीन अन्य कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते खुलेंगे उनमें आईनॉक्स ग्रुप की इकाई आईनॉक्स इंडिया (Inox India), जयपुर की खुदरा आभूषण कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स (Motisons Jewellers) और मुंबई की सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers) हैं. संयुक्त रूप से इन कंपनियों के आईपीओ से कुल 4,200 करोड़ रुपये की राशि जुटाई जा सकेगी.
पिछले महीने 10 कंपनियों का आईपीओ सफलतापूर्वक पूरे हुए हैं. पिछले महीने आईपीओ लाने वाली कंपनियों में टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) भी थी. यह लगभग दो दशक में टाटा समूह (Tata Group) की ओर से आईपीओ लाने वाली पहली कंपनी थी. इससे पहले 2004 में समूह की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ आया था.
ये भी पढ़ें- IOC के रिटेल आउटलेट पर EV चार्जर प्वाइंट लगाएगी Tata Power, 52 हफ्ते के नए हाई पर शेयर, 1 साल में दिया 52% रिटर्न
नवंबर तक 44 से ज्यादा आईपीओ आए
TRENDING NOW
भारतीय आईपीओ (IPO) बाजार में चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक 44 से ज्यादा इश्यू लाए गए हैं, जिनके माध्यम से लगभग 35,000 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. आनंद राठी एडवाइजर्स के निदेशक और ‘इन्वेस्टमेंट बैंकिंग’ सेगमेंट के प्रमुख-ईसीएम वी प्रशांत राव ने आईपीओ बाजार में पिछले कुछ सप्ताह में बढ़तीं गतिविधियों के लिए कई कारकों को वजह बताया. इनके अलावा, केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में जीत से निवेशकों की धारणा सकारात्मक हुई है.
13 दिसंबर को खुलेंगे ये दो आईपीओ
अफोर्डेबल होम फाइनेंस कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस और पेंसिल निर्माता डोम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ 13 से 15 दिसंबर तक निवेशकों के लिए खुलेंगे. दोनों कंपनियों ने 1,200-1,200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. आईनॉक्स इंडिया (Inox India) का आईपीओ 14 दिसंबर से खुलकर 18 दिसंबर को बंद होगा.
ये भी पढ़ें- Onion Price: प्याज पर सरकार का बड़ा फैसला, किसान और ग्राहक दोनों को होगा फायदा, जानिए डीटेल
इसके अलावा, मोतीसंस ज्वेलर्स और सूरज एस्टेट डेवलपर्स के आईपीओ 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होंगे. इंडिया शेल्टर फाइनेंस के आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर और 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल होगी. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
07:50 PM IST