Sula Vineyards IPO Allotment: शेयर आपके डीमैट खाते में आया की नहीं? ऐसे चेक करें स्टेटस-यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
Sula Vineyards IPO: 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक खुला था. बता दें कि यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था. IPO को मिले दमदार रिस्पांस के बाद निवेशकों को अब शेयर अलॉटमेंट का इंतजार है.
Sula Vineyards IPO Allotment: वाइन कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयरों का अलॉटमेंट कल होगा. कंपनी ने IPO के जरिए 960 करोड़ रुपए जुटाए. यह IPO 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक खुला था. बता दें कि यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था. IPO को मिले दमदार रिस्पांस के बाद निवेशकों को अब शेयर अलॉटमेंट का इंतजार है. पब्लिक इश्यू 2.33 गुना भरा था. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.65 गुना भरा था. इसके अलावा गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का हिस्सा 1.51 गुना भरा था.
22 दिसंबर को होगी लिस्टिंग
शेयर अलॉटमेंट 19 दिसंबर को होगा. जिन निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट नहीं होगा उनको 20 दिसंबर को ही रिफंड मिल सकता है. शेयर अलॉटमेंट के बाद डीमैट खाते में 21 दिसंबर को शेयर क्रेडिट हो जाएगा. जबकि शेयर की लिस्टिंग BSE और NSE पर 22 दिसंबर को होगी.
BSE पर कैसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट
- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं
- डैशबोर्ड पर सबसे नीचे Status of Issue Application पेज पर क्लिक करें
- Equity ऑप्शन पर क्लिक करें
- ड्रॉप डाउन मेन्यू में Sula Vineyards को सेलेक्ट कीजिए.
- एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें
- फिर PAN नंबर डालिए
- नीचे दिए गए कैप्चा को भरें
- फिर सबमिट कर दीजिए
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
IPO को मिला जबरदस्त रिस्पांस
IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 340- 357 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था. इस लिहाज से एक लॉट में 42 शेयर मिलेंगे. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी थी. इसके लिए 14,994 रुपए का पेमेंट करना था. वहीं बोली लगानी की अधिकतम सीमा 13 लॉट थी. इसमें 546 शेयर मिलेंगे और 194,922 रुपए का पेमेंट करना हुआ.
04:40 PM IST