पैसा रखें तैयार! 19 जून से खुलेगा इस कंपनी का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत सभी डीटेल्स
Upcoming IPO: पाइपिंग समाधान प्रदाता दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (डीडीईएल) ने बुधवार को कहा कि वह 19 जून को खुलने वाले अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 418 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
Upcoming IPO: बाजार में लिस्ट होने के लिए एक और कंपनी तैयार है. एक और कंपनी प्राइमरी मार्केट के जरिए आईपीओ लेकर आ रही है. पाइपिंग समाधान प्रदाता दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (डीडीईएल) ने बुधवार को कहा कि वह 19 जून को खुलने वाले अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 418 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस निर्गम के लिए 193-203 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है. निर्गम 21 जून को बंद होगा. इसके पहले बड़े (एंकर) निवेशक 18 जून को बोली लगा सकेंगे. आईपीओ से संबंधित दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, आईपीओ के तहत 325 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.
नए शेयर के साथ ओएफएस भी शामिल
इसके अलावा प्रवर्तक कृष्ण ललित बंसल 93 करोड़ रुपये मूल्य के 45.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश भी करेंगे. इस तरह आईपीओ का कुल आकार 418 करोड़ रुपये हो जाता है. कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी समीर अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि शेयर बिक्री से जुटाए जाने वाले 325 करोड़ रुपये में से 175 करोड़ रुपये कर्ज भुगतान, 75 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और शेष 75 करोड़ रुपये सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.
दी डेवलपमेंट एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो इंजीनियरिंग, खरीद और विनिर्माण के माध्यम से तेल एवं गैस, बिजली (परमाणु सहित), रसायन और अन्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए विशेष प्रक्रिया पाइपिंग समाधान मुहैया कराती है.
OLA Electric का आईपीओ आएगा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Ola Electric को मार्केट रेगुलेटर SEBI से ₹7,250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO को मंजूरी मिल गई है. इसमें ₹5,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू होगा और ₹1,750 करोड़ का OFS होगा. काफी वक्त से ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को लेकर चर्चा हो रही थी और अब इसके आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है.
यह 20 से अधिक साल में भारत में किसी वाहन विनिर्माता का पहला आईपीओ होगा. वहीं अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात करें तो यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक कंपनी होगी, जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी. काफी दिनों से लोगों को ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को इंतजार था, जो अब पूरा होने वाला है.
04:32 PM IST