R K Swamy IPO पर अनिल सिंघवी की सलाह, कहा - लॉन्ग टर्म के लिए लगाएं पैसा; जानें जरूरी बातें
R K Swamy IPO: कंपनी क्रिएटिव, मीडिया, डाटा एनालिटिक्स और मार्केट रिसर्च सर्विस के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन मुहैया कराती है. ड्राफ्ट के मुताबिक कंपनी का बड़ा फोकस BFSI, ऑटोमोटिव, FMCG और कंज्यूमर रिटेल इंडस्ट्री पर है.
R K Swamy IPO: प्राइमरी मार्केट में R K Swamy का पब्लिक इश्यू खुल गया है.करीब 50 साल पुरानी कंपनी IPO के जरिए 423.56 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 5 रुपए की फेस वैल्यू पर 270 से 288 रुपए फिक्स किया है. इश्यू 4 मार्च से खुलकर 6 मार्च को बंद हो जाएगा. हर लॉट में निवेशकों को 50 शेयर मिलेंगे. रिटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट के लिए बोली लगानी है, जिसके लिए 14,400 रुपए का निवेश करना होगा.
R K Swamy का कारोबार क्या है?
R K Swamy साल 1973 में बनी, जोकि देश के दिग्गज इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस ग्रुप में से एक है. कंपनी क्रिएटिव, मीडिया, डाटा एनालिटिक्स और मार्केट रिसर्च सर्विस के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन मुहैया कराती है. ड्राफ्ट के मुताबिक कंपनी का बड़ा फोकस BFSI, ऑटोमोटिव, FMCG और कंज्यूमर रिटेल इंडस्ट्री पर है. इसके क्लाइंट लिस्ट में में Dr Reddy’s, HPCL, M&M, ONGC, Ultratech, Shriram Finance, ABSL AMC, Havells जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
R K Swamy IPO: जरूरी बातें
4 से 6 मार्च तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड: 270 से 288 रुपए प्रति शेयर
इश्यू साइज: 423.56 करोड़ रुपए
लॉट साइज: 50 शेयर
लिस्टिंग डेट: 12 मार्च
न्यूनतम निवेश: 14,400 रुपए
📌#IPOAlert : आज से खुलेगा R K Swamy का IPO, प्राइस बैंड : ₹270-288 प्रति शेयर#RKSwamy में क्या है खास?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 4, 2024
इश्यू को सब्सक्राइब करें या नहीं?
पोर्टफोलियो में रखने जैसा शेयर?
जानिए #RKSwamyIPO पर @AnilSinghvi_ की राय#AnilSinghvi #stockmarket #TradingView pic.twitter.com/qtiWImVKb1
R K Swamy IPO पर अनिल सिंघवी की सलाह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने R K Swamy IPO पर सटीक स्ट्रैटेजी दी है. निवेशकों को इस इश्यू में लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की राय दी. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर्स प्रोफेशनल मैनेजमेंट के साथ अनुभवी भी हैं. डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन में विस्तार की भी क्षमता है. कंपनी आकर्षक वैल्युएशंस पर है. हालांकि, कंपनी को तेजी से बदलते टेक्नोलॉजी के अपनाने की जरूरी है. साथ ही एंट्री बैरियर कम होने से कंपिटीशन बहुत ज्यादा है.
02:29 PM IST