Listing Gain का चूक गए हैं मौका, एक,दो नहीं आ रहे हैं पांच IPO, एक तो शपूरजी पालोनजी ग्रुप की है कंपनी
IPO Details: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने पांच कंपनियों के IPO को मंजूरी दे दी है. इन कंपनियों में एक शपूरजी पालूनजी ग्रुप की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रा भी शामिल है. जानिए IPO की डीटेल्स.
IPO: मार्केट रेगुलेटर सिक्युरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने पांच कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दे दी है. गोदावरी बायोरिफाइनरीज, शिवालिक इंजीनियरिंग, क्वाड्रैंट फ्यूचर टेक, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ शामिल है. इसके अलावा शपूरजी पालोनजी ग्रुप की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रा के IPO का भी रास्ता साफ हो गया है. सेबी को दिए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉसपेक्ट्स (DRHP) के मुताबिक फ्रेश इश्यू के जरिए क्वाड्रैंट फ्यूचर टेक 275 करोड़ रुपए, शिवालिक इंजीनियरिंग 335 करोड़ रुपए, गोदावरी बायोरिफाइनरीज 325 करोड़ रुपए, एफकॉन्स इंफ्रा 1250 करोड़ रुपए जुटाएगी.
ऑफर फॉर सेल भी लाएगी एफकॉन्स इंफ्रा, जानिए कहां पर खर्च होगा पैसा
शपूरजी पालोनजी ग्रुप की एफकॉन्स इंफ्रा 1250 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू के अलावा कंपनी के प्रमोटर गोस्वामी इंफ्राटेक द्वारा ₹5,750 करोड़ तक के शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है. नए जारी किए गए शेयरों से जुटाई गई राशि में से 150 करोड़ रुपए कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स खरीदने में खर्च होंगे. कंपनी 350 करोड़ रुपये लंबी अवधि की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल करने की योजना बना रही है. 500 करोड़ रुपए बकाया कर्जों के भुगतान या पुनर्भुगतान में खर्च होंगे. आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज, DAM कैपिटल एडवाइजर, जैफरीज, नोमुरा और SBI कैपिटल आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLM) होंगे.
क्या करती है क्वाड्रेंट फ्यूचर कंपनी? जानिए कहां खर्च करेगी IPO से जुटाई रकम
SEBI के पास जमा किए DRHP में क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक ने बताया है कि आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कारोबार के विस्तार और नई तकनीकों के विकास में करेगी. क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड रेलवे, डिफेंस और दूसरी इंडस्ट्रीज के लिए स्पेशलिटी केबल बनाती है. कंपनी अब सोलर पीवी केबल और ऑटोमोटिव केबल के क्षेत्र में भी कदम रख रही है. ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम के क्षेत्र में कंपनी ने ट्रेन टक्कर रोधी प्रणाली विकसित की है और अब इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम पर काम कर रही है.
शिवालिक इंजीनियरिंग के प्रमोटर्स बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शिवालिक इंजीनियरिंग फ्रेश इश्यू के अलावा मौजूदा शेयरधारक के 41.3 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल पेश करेगी. इसमें प्रमोटर गिरीराज सिंघानिया और राघवेंद्र सिंघानिया अपने 12.04 लाख शेयर बेचेंगे,बाकी शेयर पब्लिक शेयरहोल्ड द्वारा बेचे जाएंगे. कंपनी मुख्य रूप से ऑटोमोटिव, कृषि, रेलवे और ऑफ-हाईवे उद्योगों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले धातु के पुर्जे बनाती है. आईपीओ से प्राप्त राशि से ₹1,792.40 करोड़ की लागत से 43.75 मेगावाट क्षमता का एक सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा. ₹500 करोड़ का निवेश नई फाउंड्री लाइन स्थापित करने में किया जाएगा. बाकी राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
गोदावरी बायोरिफाइनरीज और एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के IPO की डीटेल्स
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड IPO में 5 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी. कंपनी के प्रमोटर, संजय जैन और मनीष जैन, इस आईपीओ में अपने शेयर नहीं बेचेंगे. आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. कंपनी मुख्य रूप से सरकारी एजेंसियों और निकायों के लिए काम करती है.
गोदावरी बायोरिफाइनरीज फ्रेश इश्यू के अलावा 65.26 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर शेयर के जरिए बेचेगी. निजी इक्विटी फर्म मंडला कैपिटल एजी इस बिक्री में 49.26 लाख इक्विटी शेयर बेचेगी और शेष शेयर प्रमोटरों द्वारा बेचे जाएंगे. कंपनी नए जारी किए गए शेयरों से मिली आय का इस्तेमाल मुख्य रूप से कर्ज चुकाने के लिए करेगी.
02:44 AM IST