IPO लिस्ट होते ही निवेशकों का पैसा हुआ डबल, इस कंपनी ने 120% के प्रीमियम पर मारी दमदार एंट्री
Premier Energies IPO Listing: कंपनी का शेयर 120% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. इशू प्राइस 450 का था, वहीं, ये स्टॉक एक्सचेंज पर 990 रुपये पर लिस्ट हुई है. प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ 74 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
Premier Energies IPO Listing: प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला था और इसकी लिस्टिंग भी उतनी ही दमदार हुई है. कंपनी का शेयर 120% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. इशू प्राइस 450 का था, वहीं, ये स्टॉक एक्सचेंज पर 990 रुपये पर लिस्ट हुआ है. BSE पर 120% प्रीमियम के साथ 991 पर शानदार लिस्टिंग हुई है. वहीं, NSE पर 120% प्रीमियम के साथ 990 पर शानदार लिस्टिंग हुई है. प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ 74 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में बढ़िया लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की राय दी थी. उन्होंने कहा था कि लिस्टिंग पर शेयर का भाव डबल हो सकता है. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए अब राय है कि वो 850 के स्टॉपलॉस के पोजीशन के साथ होल्ड करें और अपने स्टॉपलॉस को ट्रेल करते रहें.
Premier Energies IPO Details
प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ, जिसका लक्ष्य 2,830 करोड़ रुपये जुटाना था, 27 अगस्त से 29 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस आईपीओ में भारी मांग देखी गई और यह 74 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ. स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों ने 330.37 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि सब्सक्रिप्शन के लिए 4.46 करोड़ शेयर उपलब्ध थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रीमियर एनर्जीज ने आईपीओ के खुलने से एक दिन पहले 26 अगस्त को एंकर निवेशकों से ₹846 करोड़ जुटाए. प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ में 2.87 करोड़ नए शेयर जारी किए गए, जिनकी कुल कीमत ₹1,291.4 करोड़ थी, तथा प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 3.42 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई, जिसकी कुल कीमत ₹1,539 करोड़ थी. ₹427-₹450 प्रति शेयर प्राइस बैंड थी, जिसमें निवेशक 33 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते थे.
आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल प्रीमियर एनर्जीज ग्लोबल एनवायरनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करने के लिए किया जाएगा, जिससे हैदराबाद में 4 गीगावाट सोलर पीवी टॉपकॉन सेल और 4 गीगावाट सोलर पीवी टॉपकॉन मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा के वित्तपोषण में मदद मिलेगी. Premier Energies एंटिग्रेडेट सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली अग्रणी कंपनी है. उनकी प्रोडक्ट रेंज में सोलर सेल, मोनोफेशियल और बाइफेशियल सौर मॉड्यूल, ईपीसी समाधान और ओएंडएम समाधान शामिल हैं. कंपनी 5 मैन्युफैक्चरिंग संचालित करती है, जो सभी हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित हैं.
10:16 AM IST