बाजार खुलने के बाद मिला 9 वर्क ऑर्डर, रॉकेट हुआ Stock; 2 महीने पहले आया था IPO
Premier Energies को बाजार खुलने के बद 9 ऑर्डर मिले हैं. यह शेयर रॉकेट हो गया है. 2 महीने पहले ही इस कंपनी का IPO आया था जिसे 75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
Premier Energies Order Details.
Premier Energies Order Details.
Premier Energies Orders: सोलर सेल और सोलर मॉड्यूलर बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी प्रीमियर एनर्जी को बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के दम पर हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में शेयर में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि 765 करोड़ रुपए का मल्टीपल वर्क ऑर्डर मिला है. 7 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 1190 रुपए पर कारोबार कर रहा है. 2 महीने पहले ही इस कंपनी का IPO आया था जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
Premier Energies Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Premier Energies को 8 डोमेस्टिक और 1 इंटरनेशनल वर्क ऑर्डर मिला है. ऑर्डर की कुल वैल्यु 765 करोड़ रुपए है. इसमें 632 करोड़ रुपए का ऑर्डर सोलर पीवी मॉड्यूल और 133 करोड़ रुपए का ऑर्डर सोलर पीवी सेल्स को लेकर है. इससे पहले 8 अक्टूबर को कंपनी को 173.35 MW का एन-टाइप सोलर पीवी मॉड्यूलर का ऑर्डर मिला था.
अगस्त में Premier Energies का आया था IPO
Premier Energies का आईपीओ अगस्त 2024 में आया था. इसे 75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इश्यू प्राइस 450 रुपए था जिसकी लिस्टिंग NSE पर 990 रुपए में हुई थी. 10 सितंबर को स्टॉक ने 1265 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. 3 सितंबर को स्टॉक ने 801 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. 8 अक्टूबर से लगातार यह शेयर तेजी के साथ बंद हो रहा है. आज लगातार पांचवें दिन स्टॉक हरे निशान में तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:30 AM IST