Platinum Industries IPO: दूसरे दिन अब तक 14 गुना भरा, 29 फरवरी को हो जाएगा बंद, जानें डीटेल्स
Platinum Industries IPO: दूसरे दिन दोपहर तक इश्यू करीब 15 फीसदी तक भर चुका है. IPO 29 फरवरी को बंद हो जाएगा.
स्टेब्लाइजर्स बनाने वाली कंपनी Platinum Industries के IPO को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा. दूसरे दिन दोपहर 1 बजे तक इश्यू करीब 15 फीसदी तक भर चुका है. IPO 29 फरवरी को बंद हो जाएगा. कंपनी स्टेब्लाइजर्स के साथ PVC स्टेब्लाइजर्स, CPVC एडक्टिव्स और ल्युब्रिकेंट्स बनाती है. IPO के जरिए 235.32 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है.
Platinum Industries IPO
27 से 29 फरवरी तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड: 162-171 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 87 शेयर
इश्यू साइज: 235.32 करोड़ रुपए
न्यनतम निवेश: 14,877 शेयर
शेयर लिस्टिंग: 5 मार्च
Platinum Industries IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन (गुना)
QIB 0.10
NII 24.08
रिटेल 17.74
कुल 14.06
Platinum Industries का कारोबार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की शुरुआत साल 2016 के अगस्त महीने में हुई. यह मुख्य रूप से स्टेब्लाइजर्स का उत्पादन करती है. बिक्री के मामले में देश की तीसरी सबसे बड़ी PVC स्टेबलाइजर कंपनी है. कंपनी की सालाना क्षमता 36,000 टन है. Platinum Industries के प्रोडक्ट्स PVC पाइप, PVC प्रोफाइल, PVC फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल्स और केबल्स, SPC फ्लोर टाइल्स, सख्त PVC फोम बोर्ड और पैकेटिंग मैटेरियल में इस्तेमाल होता है. महाराष्ट्र के पालघर में कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. कृष्णा दुष्यंत राणा और पारुल कृष्णा राणा कंपनी के प्रोमोटर्स हैं.
01:13 PM IST