Platinum Industries IPO: शेयर हुआ अलॉट, BSE पर करें चेक, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस
Platinum Industries IPO Allotment Status: स्टेब्लाइजर्स बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज भी शामिल है. यह 29 फरवरी को बंद हुआ. अंतिम दिन 99 गुना भरा. कंपनी ने 235 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया.
Platinum Industries IPO Allotment Status: प्राइमरी मार्केट में धड़ाधड़ पब्लिक इश्यू खुल रहे. इसमें स्टेब्लाइजर्स बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज भी शामिल है. यह 29 फरवरी को बंद हुआ. अंतिम दिन 99 गुना भरा. कंपनी ने 235 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया. शेयर BSE और NSE पर 5 मार्च को लिस्ट होगा. उससे पहले IPO में शेयर अलॉट हुआ है. अगर आपने भी पैसा लगाया तो BSE पर आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
Platinum Industries IPO: Allotment Status
Step 1: BSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और 'Status of Issue Application' पर क्लिक करें या https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर डायरेक्ट विजिट करें
Step 2: सेक्शन में ‘Issue Type’ जाएं, ‘Equity’ सलेक्ट करें
Step 3: ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘Platinum Industries’ चुने
Step 4: अब अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर भरें
Step 5: फिर 'I am not a Robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें
Platinum Industries IPO
27 से 29 फरवरी तक खुला
इश्यू प्राइस: 171 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 87 शेयर
इश्यू साइज: 235.32 करोड़ रुपए
शेयर लिस्टिंग: 5 मार्च
Platinum Industries: क्या करती है कंपनी?
TRENDING NOW
Platinum Industries की शुरुआत साल 2016 के अगस्त महीने में हुई. यह मुख्य रूप से स्टेब्लाइजर्स का उत्पादन करती है. बिक्री के मामले में देश की तीसरी सबसे बड़ी PVC स्टेबलाइजर कंपनी है. कंपनी की सालाना क्षमता 36,000 टन है.
Platinum Industries के प्रोडक्ट्स PVC पाइप, PVC प्रोफाइल, PVC फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल्स और केबल्स, SPC फ्लोर टाइल्स, सख्त PVC फोम बोर्ड और पैकेटिंग मैटेरियल में इस्तेमाल होता है. महाराष्ट्र के पालघर में कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. कृष्णा दुष्यंत राणा और पारुल कृष्णा राणा कंपनी के प्रोमोटर्स हैं.
11:51 AM IST