Motisons Jewellers IPO: पहले दिन बाजार बंद होने तक 11.54 गुना भरा आईपीओ, रिटेल निवेशक जमकर लगा रहे बोली
Motisons Jewellers IPO: IPO के लिए प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी आईपीओ के जरिए 151.09 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. निवेशक 20 अगस्त 2023 तक आईपीओ में बोली लगा सकते हैं.
Motisons Jewellers IPO
Motisons Jewellers IPO
Motisons Jewellers IPO: जयपुर की ज्वैलरी कंपनी, मोतीसंस ज्वैलर्स का आईपीओ (Motisons Jewellers IPO) आज (18 दिसंबर) खुल गया. आईपीओ सब्सक्रिशन के पहले दिन बाजार बंद होने तक (3.30 बजे तक) आईपीओ 11.54 गुना से ज्यादा भर गया. रिटेल कैटेगरी में आईपीओ को 18.42 गुना बोली मिल चुकी है. IPO के लिए प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी आईपीओ के जरिए 151.09 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. निवेशक 20 अगस्त 2023 तक आईपीओ में बोली लगा सकते हैं.
Motisons Jewellers IPO को पहले दिन बाजार बंद होने तक मिले सब्सक्रिप्शन में NII कैटेगरी 10.83 गुना भर चुकी है. जबकि QIB के लिए 0.03 गुना बोली मिली है. मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ के जरिए 2.74 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. इश्यू में फ्रेश इक्विटी जारी की जाएगी. इसमें ऑफर फार सेल (OFS) नहीं है. बता दें, जयपुर स्थित छाबड़ा फैमिली के स्वामित्व वाली ज्वेलरी रिटेल कंपनी आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए फंड को खर्च किया जाएगा.
इस इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 फीसदी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (NII) के लिए और शेष 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है. कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले दो एंकर निवेशकों से करीब 36.3 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें मेरु इन्वेस्टमेंट फंड PCC-Cell 1 ने 46 लाख इक्विटी शेयर 25.3 करोड़ और जिननिया ग्लोबल फंड PCC-Cell देवकैप फंड ने 11 करोड़ रुपये में 20 लाख शेयर खरीदे हैं.
Motisons Jewellers IPO की डीटेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मोतीसंस आईपीओ के एक लॉट में 250 शेयर हैं. इसका मतलब कि कम से कम 250 या फिर उसके मल्टीपल (500, 750, 1000…) के लिए अप्लाई करना होगा. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट की बिडिंग के लिए 13,750 रुपये खर्च करने होंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 21 दिसंबर तक होने की संभावना है. 22 दिसंबर को शेयर डीमैट अकाउंट में आ सकते हैं. 25 या 26 दिसंबर को मोतीसंस ज्वैलर्स के स्टॉक की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर हो सकती है.
Motisons Jewellers: कितना रहा नेट प्रॉफिट
मोतीसंस ज्वेलर्स ने 1997 में जयपुर में एक शोरूम के साथ अपना ज्वेलरी बिजनेस शुरू किया. अभी मोतीसंस ब्रांड के अंतर्गत 4 शोरूम हैं. कंपनी ने बीते सालों के फाइनेंशियल आंकड़े दमदार रहे हैं. मार्च FY23 को समाप्त वर्ष में नेट प्रॉफिट 50.5 फीसदी (YoY) बढ़कर 22.2 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू 16.5 फीसदी (YoY) बढ़कर 366.2 करोड़ रुपये हो गया. जून FY24 को समाप्त पहली तिमाही में मुनाफा 86.7 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 5.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
04:21 PM IST