Motisons Jewellers IPO Allotment Status: IPO में शेयर मिला या नहीं? ऐसे फटाफट करें चेक
Motisons Jewellers IPO Allotment Status: मोतीसंस ज्वेलर्स ने 1997 में जयपुर में एक शोरूम के साथ अपना ज्वेलरी बिजनेस शुरू किया. फिलहाल मोतीसंस ब्रांड के तहत 4 शोरूम हैं. बीते सालों में कंपनी के फाइनेंशियल आंकड़े दमदार रहे हैं.
Motisons Jewellers IPO Allotment Status: ज्वैलरी कारोबार से जुड़ी कंपनी मोतीसंस ज्वैलर्स का शेयर अलॉटमेंट हो गया है. IPO में पैसा लगाया है तो अलॉटमेंट स्टेटस जरूर चेक करें. इससे पहले पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला, जोकि अंतिम दिन 173 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ. शेयर मंगलवार यानी 26 दिसंबर को लिस्ट होगा. बता दें कि कंपनी ने 151 करोड़ रुपए जुटाने के लिए इश्यू लॉन्च किया, जिसके लिए 52-55 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया था.
How to check Motisons Jewellers IPO allotment status
BSE की वेबसाइट पर 5 स्टेप में चेक करें
Step 1: BSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं
Step 2: इश्यू टाइप के तहत 'Equity' को सेलेक्ट करें
Step 3: 'Issue Name' चुनें, फिर अप्लीकेशन नंबर भरें या फिर PAN डीटेल्स दें
Step 4: 'I'm not a robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें.
अब Motisons Jewellers IPO अप्लीकेशन में आपके स्टेटस की डीटेल्स आ जाएगी
Motisons Jewellers IPO
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तारीख: 18 से 20 दिसंबर
इश्यू प्राइस : ₹55/शेयर
लॉट साइज: 250 शेयर
इश्यू साइज: 151 करोड़ रुपए
सब्सक्रिप्शन: 173.23 गुना
Motisons Jewellers का कारोबार
मोतीसंस ज्वेलर्स ने 1997 में जयपुर में एक शोरूम के साथ अपना ज्वेलरी बिजनेस शुरू किया. फिलहाल मोतीसंस ब्रांड के तहत 4 शोरूम हैं. बीते सालों में कंपनी के फाइनेंशियल आंकड़े दमदार रहे हैं. मार्च FY23 को समाप्त फाइनेंशियल ईयर में नेट प्रॉफिट 50.5% (YoY) बढ़कर 22.2 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू 16.5% (YoY) बढ़कर 366.2 करोड़ रुपये हो गया. जून FY24 को समाप्त पहली तिमाही में मुनाफा 86.7 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 5.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
08:30 AM IST