IPO News: खाते में जमा रखिए पैसे! अहमदाबाद की ज्वेलरी कंपनी ला रही है आईपीओ, जानिए डीटेल्स
IPO News: ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, आईपीओ (IPO) पूरी तरह से 1 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) का कोई प्रस्ताव नहीं है.
IPO News: आरबीजेड ज्वैलर्स (RBZ Jewellers) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से फंड जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, आईपीओ (IPO) पूरी तरह से 1 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) का कोई प्रस्ताव नहीं है.
IPO से 100 करोड़ जुटाएगी कंपनी
बाजार के सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद की B2B और रिटेल ज्वैलरी फर्म आईपीओ के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाएगी. इश्यू से 80.75 करोड़ रुपये की आय का उपयोग कंपनी की वर्किंग कैपटिल जरूरतों की फंडिंग और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Agri Business: खेती से महाराष्ट्र का किसान कर रहा सालाना ₹1 करोड़ की कमाई, जानिए कैसे मिला आइडिया
कंपनी का बिजनेस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त वर्ष 2023 में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 14.21% बढ़कर 287.93 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022 में 252.11 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, PAT वित्त वर्ष 2023 में 55% बढ़कर 22.33 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 14.41 करोड़ रुपये था.
अरिहंत कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (Arihant Capital Markets Limited) इस इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है. इक्विटी शेयरों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है. RBZ Jewellers ने भारत के 19 राज्यों और 72 शहरों में प्रतिष्ठित नेशनल, रीजनल और स्थानीय पारिवारिक ज्वैलर्स को सर्विस देते हुए, होलसेल बिजनेस में एक कस्टमर बेस बनाया है. कंपनी दक्षिण भारत में अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, अब इस राज्य में हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपये
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:53 PM IST