IPO News: 23 जून को खुलेगा Greenchef Appliances का आईपीओ, प्राइस बैंड 82-87 रुपये प्रति शेयर तय, जानिए डीटेल
Greenchef Appliances IPO: आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 82.87 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ग्रीनशेफ अप्लायंसेज का आईपीओ 23 जून को खुलकर 27 जून को बंद होगा.
ग्रीनशेफ अप्लायंसेज का आईपीओ 23 जून को खुलेगा. (Image- Freepik)
ग्रीनशेफ अप्लायंसेज का आईपीओ 23 जून को खुलेगा. (Image- Freepik)
Greenchef Appliances IPO: रसोईघरों में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बनाने वाली कंपनी ग्रीनशेफ अप्लायंसेज (Greenchef Appliances) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 23 जून को खुलेगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 82.87 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ग्रीनशेफ अप्लायंसेज का आईपीओ 23 जून को खुलकर 27 जून को बंद होगा.
NSE Emerge पर लिस्ट होगा शेयर
एंकर निवेशक 22 जून को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.कंपनी ने बयान में कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के छोटे एवं मझोले कारोबारों के लिए स्थापित प्लेटफॉर्म एनएसई इमर्ज (NSE Emerge) पर उसके शेयर लिस्ट होंगे.
ये भी पढ़ें- गाय की ये 3 नस्लें बना देगी मालामाल, हर महीने लाखों का मुनाफा
IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईपीओ में कंपनी 61.63 लाख से अधिक नए शेयर बिक्री के लिए जारी करेगी. शेयर के लिए तय अपर प्राइस बैंड पर कंपनी को इस इश्यू से 53.62 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है. इश्यू से जुटाई रकम का इस्तेमाल कंपनी नए प्लांट और मशीनरी लगाने, वर्किंग कैपिट की जरूरत को पूरा करने और सामान्य कामकाजी जरूरतों के लिए करेगी.
ये भी पढ़ें- धान से कमाना है मोटा मुनाफा, तो अपनाएं से नया तरीका
कंपनी का बिजनेस
ग्रीनशेफ अप्लायंसेज (Greenchef Appliances) एक किचन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है और 20 कैटेगरी के तहत किचन अप्लायंसेज के मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के बिजनेस में लगा हुआ है. कंपनी की पांच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं जिनमें से चार कर्नाटक और एक हिमाचल प्रदेश में स्थित हैं.
बयान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 254.82 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 10.21 करोड़ रुपये रहा. आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:13 PM IST