Jun 20, 2023, 06:48 PM IST

गाय की ये 3 नस्लें बना देगी मालामाल, हर महीने लाखों का मुनाफा

Sanjeet Kumar

दूध का बिजनेस भारत में तेजी से फल-फूल रहा है. ये ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए कमाई का एक बढ़िया जरिया है 

कुछ गायें ऐसी हैं जो 20 लीटर से ज्यादा रोजाना दूध देती हैं. ऐसी गायों को पालकर आप घर बैठे हर महीने लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं

ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आप लाल सिंधी गाय का पालन कर सकते हैं. इस गाय का लाल रंग का होने के कारण इसका नाम लाल सिंधी गाय पड़ा है

1. लाल सिंधी गाय

यह गाय औसतन 12 से 20 लीटर तक दूध देती है. यह हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और ओडिशा में पाई जाती है

साहिवाल नस्ल को सबसे ज्यादा दूध देना वाला माना जाता है. यह गाय भी रोजाना 10 से 20 लीटर से ज्यादा दूध देने की क्षमता रखती है

2. साहिवाल गाय 

चौड़े सिर वाली साहिवाल गाय पशुपालकों की पहली पसंद है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में काफी मशहूर है

गिर गाय ऐसी खास नस्ल है जो ज्यादा दूध देने के लिए जानी जाती है. यह गाय रोजाना 12 से 15 लीटर तक दूध देती है

3. गिर गाय

गुजरात के दक्षिण काठियावाड़ में पाई जाने वाली ये गाय पूरे भारत में पाली जाती है. यह गर्म क्षेत्रों में भी आसानी से रह सकती है