Jun 20, 2023, 04:28 PM IST

धान से कमाना है मोटा मुनाफा, तो अपनाएं से नया तरीका

Sanjeet Kumar

धान खरीफ सीजन की नकदी फसल है. देश के अलग-अलग राज्यों में धान की बुवाई शुरू हो गई है

ऐसे में किसान नई तकनीक अपनाकर धान की खेती में लागत कम करके मुनाफा बढ़ा सकते हैं

धान की सीधी बिजाई यानी डीएसआर हर तरह से फायदेमंद है

धान की सीधी बिजाई के लिए खेत का समतलीकरण लेजर मशीन द्वारा करें

धान की सीधी बिजाई के लिए 8 किलो ग्राम बीज प्रति एकड़ लगेंगे

मृदा जैव कार्बन में 9% की बढ़ोतरी, 25 से 30% कम पानी और कम श्रम की जरूरत पड़ती है

धान की सीधी बुआई के फायदे

ऊर्जा व ईंधन की बचत, उत्पादन के कुल खर्चे में 3500 से 4000 रुपये की बचत, फसल की उपज में 10 से 15% की बढ़ोतरी होगी

मिट्टी में सुधार से अगली फसल की पैदावार में 4 से 5% की बढ़ोतरी और फसल की परिपक्वता अवधि में 7 से 10 दिन की कमी आती है