IPO: इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट और सूरज एस्टेट डेवलपर्स लाएंगी 1100 करोड़ का आईपीओ, SEBI में जमा कराए पेपर
IPO News: बाजार में दो कंपनियां इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड और सूरज एस्टेट डेवलपर्स अपना आईपीओ (IPO) लेकर आ रही है. इन्होंने सेबी के पास शुरुआती पेपर जमा कराए हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
IPO News: जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच बाजार में जारी गिरावट के बीच दो कंपनियां अपना आईपीओ (IPO) लेकर आ रही है. इनमें इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड (India Exposition Mart) और सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers) शामिल हैं. दोनों कंपनियों ने मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के पास पेपर जमा कराए हैं. इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट की ऑफर से 600 करोड़ और सूरज एस्टेट डेपलर्व की 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट का 600 का होगा पब्लिक ऑफर
इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड ने सेबी के पास आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं. कंपनी का आईपीओ से 600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. सेबी के पास फाइल करए गए DRHP के मुताबिक, आईपीओ में कंपनी 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 1,12,10,659 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे.(
कंपनी 75 करोड़ रुपये के शेयरों के प्राइवेट प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है. ऐसा होने पर नए इश्यू का साइज घट जाएगा. फ्रेश इक्विटी से जुटने वाली 450 करोड़ रुपये की रकम में से 316.91 करोड़ रुपये कंपनी एक्सपेंशन के लिए कैपेक्स पर लगाएगी. 17 करोड़ रुपये की रकम का इस्तेमाल कर्ज जुटाने और अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सूरज एस्टेट डेपलर्स का 500 करोड़ का ऑफर
सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने पब्लिक इश्यू के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किया है. कंपनी इस आईपीओ से 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. DRHP के मुताकिबक, इस आईपीओ के तहत फंड जुटाने के लिए फ्रेश इक्विटी जारी किया जाएंगे. आईपीओ से मिलने वाली रकम में से 315 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सब्सिडियरीज – एकॉर्ड एस्टेट्स, आइकॉनिक प्रॉपर्टी डेवलपर्स और स्काईलाइन रियल्टी के डेट रिपेमेंट के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, लगभग 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल भूमि अधिग्रहण या लैंड डेवलपमेंट राइट्स के लिए किया जाएगा.
सूरज एस्टेट डेवलपर्स साल 1986 से रियल एस्टेट कारोबार में शामिल है. इसका काम साउथ सेंट्रल मुंबई इलाके में आवासीय और कमर्शियल सेक्टर्स में रियल एस्टेट से जुड़ा हुआ है. फिलहाल कंपनी में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की करीब 95 फीसदी हिस्सेदारी है. सेंट्रम कैपिटल और आनंद राठी एडवाइजर्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
04:12 PM IST