चांदी में निवेश से मिलेगा मुनाफा, दीवाली तक 10 से 12 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न
अगर निवेश के लिए किसी को चांदी में खरीदारी करनी है तो इस समय बहुत अच्छे दाम पर चांदी मिल रही है. दीवाली तक इसके दाम 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकते हैं.
इस समय सोने-चांदी का औसत काफी ऊंचाई पर है. आमतौर पर यह औसत देखने को नहीं मिलता है. इस बार यह रेश्यो 30 साल बाद देखने को मिला है.
इस समय सोने-चांदी का औसत काफी ऊंचाई पर है. आमतौर पर यह औसत देखने को नहीं मिलता है. इस बार यह रेश्यो 30 साल बाद देखने को मिला है.
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत 550 रुपये की तेजी के साथ 38,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. उधर, वैश्विक स्तर पर अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव और विशेषकर पश्चिम एशिया के भू-राजनीतिक तनाव की वजह से सर्राफा मांग बढ़ गई जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,358 डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 15.11 डॉलर प्रति औंस हो गई.
चांदी हाजिर की कीमत 550 रुपये बढ़कर 38,400 प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि साप्ताहिक डिलिवरी की कीमत 614 रुपये बढ़कर 37,439 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. दूसरी ओर चांदी सिक्का का भाव लिवाल 80,000 और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बने रहे.
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि चांदी में निवेश का यह शानदार मौका है. क्योंकि दीवाली तक चांदी में 10-12 फीसदी तक की रिटर्न देखने को मिल सकती है. इस समय सोने और चांदी का रेश्यो भी शानदार चल रहा है.
TRENDING NOW
दिवाली तक कहां तक जा सकती है चांदी? चांदी पर 10 बड़े ब्रोकर्स की राय। https://t.co/cMOLAU7iNW
— Zee Business (@ZeeBusiness) 17 जून 2019
मोनार्क कैपिटल की रेनिशा चेनानी का कहना है कि अगर निवेश के लिए किसी को चांदी में खरीदारी करनी है तो इस समय बहुत अच्छे दाम पर चांदी मिल रही है. दीवाली तक इसके दाम 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकते हैं. इसलिए 37,000 के दाम पर चांदी में खरीदारी की जा सकती है. एमसीएक्स में आज चांदी का रेट 37089 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है. जबकि इंटरनेशनल मार्केट में यह 14.83 डॉलर प्रति औंस पर है. सोना-चांदी का रेश्यो इस समय 90 के आसपास ट्रेड कर रहा है.
क्या होता है रेश्यो
सोना का अंतरराष्ट्रीय दाम इस समय 1350 डॉलर के आसपास चल रहे हैं. चांदी का रेट 15 डॉलर के आसपास चल रहा है. सोने के दाम को चांदी के दाम से भाग दें तो यह लगभग 90 डॉलर के आसपास होगा.
यह बताता है कि अगर आपके पास 1350 डॉलर हैं तो उसमें आप 1 औंस सोना ले सकते हैं और उतने ही पैसे में आप 90 औंस चांदी ले सकते हैं. 1 औंस में 28.35 ग्राम होते हैं.
इस समय सोने-चांदी का औसत काफी ऊंचाई पर है. आमतौर पर यह औसत देखने को नहीं मिलता है. इस बार यह रेश्यो 30 साल बाद देखने को मिला है.
दीवाली पर काटें चांदी
चांदी पिछले कुछ सालों में निवेशकों को निराश करती आई है. पिछले दो सालों में चांदी ने लगातार खराब रिटर्न दिए हैं. एक अन्य एक्सपर्ट इसे 36,000 के स्तर पर खरीदने की सलाह दे रहे हैं. हां, निवेश के लिए यह समय बहुत अच्छा है क्योंकि, आने वाले समय में 41,000 के भाव बहुत ही जल्दी देखने को मिल जाएंगे. इस तरह 6 से 8 महीने के अंदर 10 से 12 फीसदी का रिटर्न मिल जाएगा.
क्यों बढ़ेंगे चांदी के दाम
- चांदी में ईटीएफ की होल्डिंग बढ़ी है.
- चांदी की इंडस्ट्रियल मांग बढ़ने की संभावना है.
- सोने-चांदी का रेश्यो 30 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर है.
- सोने में तेजी का फायदा चांदी को मिल सकता है.
- अमेरिका का शीर्ष बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है.
- मॉनसून सुधरने से ग्रामीण इलाकों में चांदी की मांग बढ़ने के आसार.
03:20 PM IST