Budget Ki Baat : 1 मिनट में समझिए इनडायरेक्ट टैक्स का गणित
मोदी सरकार 5 जुलाई 2019 को संसद में आम बजट 2019-20 पेश करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से लोगों को उम्मीद है कि वह टैक्स सॉप के साथ-साथ कुछ और लोकलुभावन ऐलान कर सकती है.
अब तक आपने यूनियन बजट, प्रत्यक्ष कर और वित्तीय घाटे के बारे में जाना. (PTI)
अब तक आपने यूनियन बजट, प्रत्यक्ष कर और वित्तीय घाटे के बारे में जाना. (PTI)
मोदी सरकार 5 जुलाई 2019 को संसद में आम बजट 2019-20 पेश करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से लोगों को उम्मीद है कि वह टैक्स सॉप के साथ-साथ कुछ और लोकलुभावन ऐलान कर सकती है. इस बीच 'जी बिजनेस' ने अपने विशेष कार्यक्रम 'बजट की बात' में आपको बजट से जुड़ी कई अहम जानकारियां देगा.
अब तक आपने यूनियन बजट, प्रत्यक्ष कर और वित्तीय घाटे के बारे में जाना. अब 'जी बिजनेस' के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी एक और टैक्स की जानकारी दे रहे हैं और वह है अप्रत्यक्ष कर यानि इनडायरेक्ट टैक्स.
क्या होता है अप्रत्यक्ष कर
अनिल सिंघवी के मुताबिक कमाई पर लगने वाला कर प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) है लेकिन एक और टैक्स होता है-अप्रत्यक्ष कर, जो सभी को देना होता है. जैसे ही आप कुछ खर्च करेंगे उसमें से कुछ हिस्सा सरकार के पास चला जाता है. पहले कई तरह के टैक्स लगते थे, मसलन एक्साइट, सेल्स, सर्विस टैक्स आदि. लेकिन सरकार इसे खत्म करके अब एक टैक्स बना दिया है, वह है GST (गुड्स सर्विस टैक्स).
#BudgetKiBaat No 4: क्या होता है इनडायरेक्ट टैक्स (#IndirectTax)? एक मिनट में समझिए अनिल सिंघवी से।
— Zee Business (@ZeeBusiness) 11 June 2019
#Budget2019 @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/Gz34IE5F3W
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कहां लगता है GST
आप जैसे ही कुछ खर्चा करते हैं या फिर कोई प्रोफेशनल सर्विस लेते हैं तो उस पर टैक्स लग जाता है. यह टैक्स और कोई नहीं GST है. अप्रम्यक्ष कर कुछ भी खर्च करने पर लगता है. आपकी कमाई क्या है, इससे लेना-देना नहीं.
05:21 PM IST