Stock Market: खबरों के दम पर इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, जानें आपको किन शेयरों पर करना चाहिए फोकस
Stock Market: माइंडट्री आज फोकस में रहेगा, क्योंकि अब एलएंडटी माइंडट्री का आधिकारिक प्रोमोटर बन चुका है. 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ओपन ऑफर में स्टेक खरीदी जा रही थी. 2 जुलाई को भी कंपनी ने करीब पांच करोड़ शेयर खरीदे थे.
टाटा मोटर्स का शेयर फोकस में रहेगा. अमेरिका में जेएलआर की जून की बिक्री के आंकड़े आए हैं. (रॉयटर्स)
टाटा मोटर्स का शेयर फोकस में रहेगा. अमेरिका में जेएलआर की जून की बिक्री के आंकड़े आए हैं. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार में आज कुछ ऐसे शेयर हैं जिनपर उनसे जुड़ीं खबरों का असर देखने को मिल सकता है. ऐसे में निवेशकों को इन शेयरों पर आज खास नजर रखनी चाहिए. सबसे पहले कंपनियों की वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के नतीजे जल्द आने शुरू हो जाएंगे. आज जीएम ब्रेवरीज अपनी पहली तिमाही के नतीजे आज घोषित करेगी, इस पर आज नजर रखनी है. इसके अलावा इंडिया मार्ट की आज लिस्टिंग होगी. लिस्टिंग प्राइस 973 रुपये प्रति शेयर घोषित किया गया है. इसके आईपीओ को करीब 36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आज इस पर विशेष नजर होगी.
इसके अलावा माइंडट्री आज फोकस में रहेगा, क्योंकि अब एलएंडटी माइंडट्री का आधिकारिक प्रोमोटर बन चुका है. 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ओपन ऑफर में स्टेक खरीदी जा रही थी. 2 जुलाई को भी कंपनी ने करीब पांच करोड़ शेयर खरीदे थे. इसमें नालंदा इंडिया काफी बड़ी हिस्सेदारी बेची है. कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी 10.6 प्रतिशत से घटाकर 1.71 प्रतिशत कर ली है. मेरिको की तरफ से कुछ अपडेट आ रहे हैं. कंपनी का मुनाफा कच्चे माल की कीमतों में कमी से बढ़ सकता है. कंपनी की पहली तिमाही में मांग मिलीजुली रहने की उम्मीद है.
इसके अलावा टाटा मोटर्स का शेयर फोकस में रहेगा. अमेरिका में जेएलआर की जून की बिक्री के आंकड़े आए हैं. इसमें कंपनी की बिक्री में नौ प्रतिशत की गिरावट है. जून में कंपनी की बिक्री वहां 9335 से घटकर 8485 यूनिट रही. लैंड रोवर की बिक्री में करीब छह प्रतिशत की गिरावट और जैगुआर की बिक्री में करीब 19 प्रतिशत की गिरावट यहां देखी गई है. इसलिए निवेशकों को आज टाटा मोटर्स पर भी नजर रखनी चाहिए. इसके बाद यूनिप्लाई इंडस्ट्रीज पर आज फोकस रहेगा. यहां पर 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए मार्केब कैपिटल ओपन ऑफर लेकर आएगा और 82 के भाव पर करीब पांच करोड़ शेयर यहां खरीदे जाएंगे.
#StockInNews | पूजा त्रिपाठी से जानिए वो शेयर जिनमें आज खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन। @poojat_0211 @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/cdZVP4Syvz
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 4, 2019
TRENDING NOW
कॉक्स एंड किंग पर भी नजर रखिए. कंपनी की लगातार तीसरी बार डिफॉल्टर होने की खबर आ रही है. 21 जून और 1 जुलाई को करीब 200 करोड़ का डिफॉल्ट किया था. इसके अलावा कुछ रेटिंग में भी बदलाव हुए हैं. मेक्लॉयड रसेल को लेकर इक्रा ने लंबी अवधि की रेटिंग बी माइनस से घटाकर डी कर दी है. इसी तरह छोटी अवधि की रेटिंग भी घटाकर ए4 से डी कर दी है. इसके अलावा इंडियन ह्यूम पाइप की लंबी अवधि की रेटिंग को CARE ने ए प्लस से घटाकर ए कर दी है. छोटी अवधि में भी रेटिंग में कटौती की गई है.
10:12 AM IST