सोने पर कब, कहां और कितना टैक्स लगता है, खरीदने जा रहे हैं तो पहले ये जान लीजिए
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल धनतेरस पर एक दिन में करीब 30 टन सोना की बिक्री हुई है. सोने की कीमतें बाजार में ज्वेलरी के वजन और कैरेट से हिसाब से अलग होती हैं.
सोना खरीदने हमेशा से भारतीयों की पसंद रहा है.
सोना खरीदने हमेशा से भारतीयों की पसंद रहा है.
सोना खरीदने हमेशा से भारतीयों की पसंद रहा है. सालभर में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब सोनी खरीदा जाता है. शादियों का सीजन हो या फिर अक्षय तृतीय, धनतेरस से दिवाली तक सोना खरीदना शुभ होता है. साथ ही कुछ लोग इसमें निवेश के लिहाज से भी पैसा इन्वेस्ट करते हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल धनतेरस पर एक दिन में करीब 30 टन सोना की बिक्री हुई है. सोने की कीमतें भी इस वक्त लगातार बढ़ रही हैं. लेकिन, सोना खरीदने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि सोने पर कब, कहां और कितना टैक्स लगता है.
गोल्ड ज्वेलरी पर कितना टैक्स?
सोने की कीमतें बाजार में ज्वेलरी के वजन और कैरेट से हिसाब से अलग होती हैं. लेकिन, सोने की ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है. ज्वेलरी की पेमेंट आप भी किसी भी मोड में करेंगे, 3 फीसदी GST आपको चुकाना होगा.
बेचने पर लगता है टैक्स?
शायद ही लोग जानते हों कि सोना खरीदने के साथ ही सोना बेचने पर भी टैक्स लगता है. बेचते वक्त यह देखा जाता है कि ज्वेलरी आपके पास कितने वक्त से है. क्योंकि, उस अवधि के हिसाब से उस पर टैक्स लागू होगा. सोने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (STCG) और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स चुकाना होगा.
TRENDING NOW
शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन
सोने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स तब लगेगा जब खरीद की तारीख से 3 साल के अंदर आप ज्वेलरी बेचते हैं. STCG के नियम के मुताबिक टैक्स चुकाना होगा. ज्वेलरी बेचने पर आपकी जितनी कमाई हुई है उस कमाई पर इनकम टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स कटेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन
3 साल या उससे ज्यादा पुरानी ज्वेलरी बेचने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) के हिसाब से टैक्स भरना होगा. LTCG के मुताबिक, टैक्स की दर 20.80 फीसदी होगी. पिछले बजट में ही LTCG पर सेस 3 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी किया गया है. टैक्स की दर में सेस शामिल है. हालांकि, उससे पहले तक सोना बेचने पर 20.60 फीसदी LTCG लगता था.
12:34 PM IST