Hotel Stocks: होटल सेक्टर के शेयरों में दिखेगा बूम! किन Stocks में बनेगा आपका पैसा; ब्रोकरेज हाउस की निवेश टिप्स- चेक करें TGT
Hotel Stocks: ब्रोकरेज का कहना है कि होटल सेक्टर की डिमांड में रिकवरी आ रही है. सरकार की तरफ से मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के शुरू होने से वित्त वर्ष 2023 में FTA (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) ट्रैफिक बहाल होने की उम्मीद है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Hotel Stocks: दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं. इसका असर होटल इंडस्ट्री में रिकवरी के रूप में दिखाई दे रहा है. नॉन-अर्बन में बुकिंग्स प्री-कोविड लेवल के ऊपर है. अर्बन डेस्टिनेशंस में भी प्री-कोविड ऑक्यूपेंसी आ चुकी है. इसके अलावा, इंटरनेशनल फ्लाइट्स के शुरू होने से ट्रैवल बढ़ रहा है. इसका असर होटल्स की ऑक्यूपेसी पर दिखाई दे रहा है. बोकरेज रिसर्च फर्म DAM कैपिटल ने होटल सेक्टर के बेहतर आउटलुक (Hotel Sector Outlook) के दम पर इंडियन होटल्स, EIH लिमिटेड समेत कई स्टॉक्स पर रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि होटल सेक्टर की डिमांड में रिकवरी आ रही है. सरकार की तरफ से मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के शुरू होने से वित्त वर्ष 2023 में FTA (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) ट्रैफिक बहाल होने की उम्मीद है. FTA ट्रैफिक से दोनों तरफ से फ्लाइट्स का रूटिन ऑपरेशंस शुरू हो जाएगा. इससे घरेलू बाजार में होटल ऑक्यूपेंसी में इजाफा होगा.
3 बड़े ट्रिगर देंगे सपोर्ट
DAM कैपिटल (formerly IDFC Securities) का कहना है कि हाल में ऑर्गनाइज्ड होटल्स चेन की ओर से बिना इस्तेमाल पड़ी संपत्तियों के अधिग्रहण और एग्रेसिव एक्सपेंशन से सेक्टर में रिकवरी के साथ-साथ ग्रोथ देखने को मिलेगी. इसके अलावा, कोविड के दौरान कंपनियों ने लागत में स्थायी रूप से कटौती की है. इससे कंपनियों के मुनाफे को बूस्ट मिलेगा. वहीं, डीलिवरेजिंग से वित्त वर्ष 2024 के बाद इंक्रीमेंटल ग्रोथ आने की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन स्टॉक्स पर रखें नजर
इंडियन होटल्स (IHCL)
रेटिंग: आउटपरफॉर्मर
टारगेट: 241 रु
EIH
रेटिंग: न्यूट्रल
टारगेट: 154 रु
शैले होटल्स
रेटिंग: आउटपरफॉर्मर
टारगेट: 341 रु
लेमन ट्री
रेटिंग: न्यूट्रल
टरगेट: 59 रु
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:29 PM IST