इन खबरों वाले शेयरों में आज रहेगी हलचल, पैसे लगाने से पहले जान लें कहां करें निवेश
शुक्रवार को बाजार में पैसा लगाने से पहले जान लें कि किस शेयर में आपको मुनाफा मिल सकता है. आज दिनभर कई शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इसमें Infosys, Yes Bank, TCS, Emami Infra और Bharti Airtel जैसे कई शेयर्स शामिल हैं.
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने कुछ शेयर्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.(Reuters)
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने कुछ शेयर्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.(Reuters)
शुक्रवार को बाजार में पैसा लगाने से पहले जान लें कि किस शेयर में आपको मुनाफा मिल सकता है. आज दिनभर कई शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इसमें Infosys, Yes Bank, TCS, Emami Infra और Bharti Airtel जैसे कई शेयर्स शामिल हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने कुछ शेयर्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. इसमें कुछ शेयरों में गिरावट आने की संभावना है. वहीं, कुछ शेयर हरे निशान में भी जा सकते हैं.
Infosys
कंपनियां तीसरे तिमाही के नतीजे जारी करने लगी हैं. आज इंफोसिस (Infosys) और स्टील स्ट्रीप व्हील (Steel Strip Wheels) अपने तीसरे तिमाही के नतीजे करेंगे.
Bharti Airtel
5G ट्रायल के लिए प्रस्ताव सौंपने की डेडलाइन हैं. निवेशकों को इस पर नजर रखनी चाहिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nifty 50
इसके अलावा एनएसई के क्रास मार्जिन नियम आज से लागू होंगे.
खबरों वाले शेयर, आज इनमें जरूर रहेगी हलचल!#StockInNews @AnilSinghvi_ @devanshiashar pic.twitter.com/sjY78QfXwo
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 10, 2020
Yes Bank
इस शेयर पर भी आज निवेशकों को फोकस रखना होगा. आज एक बार फिर कंपनी पूंजी जुटाने के लिए बोर्ड के साथ बैठक करेगा.
Emami Infra
इमामी रियल्टी की भी बोर्ड की बैठक औज होगी. बैठक का असर शेयर पर देखने को मिल सकता है.
TCS
आज NCLAT ऑर्डर पर SC में टाटा की याचिका पर सुनवाई होगा, जिसका असर बाजार में देखने को मिल सकता है.
Bharti Airtel
कंपनी की 14 जनवरी को बोर्ड की बैठक होगी. इसके अलावा कंपनी के QIP को भी बाजार में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसके कारण इस शेयर में भी तेजी आने की संभावना है.
Sterlite Tech
इस कंपनी के शेयरों में भी तेजी आ सकती है. इजरायल की कंपनी ASOCS में 12 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही है.
HDFC
HDFC आर्गो-अपोलो म्यूनिक की डील पूरी हुई है. कंपनी ने इस डील में लगभग 50.80 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
KNR Cons
इस शेयर में भी तेजी आती हुई दिख सकती है. कंपनी ने क्यूब हाइवे के साथ करार किया है, जिसका असर देखने को मिलेगा.
09:21 AM IST