आज हो सकता है हर्षा इंजीनियरिंग IPO का अलॉटमेंट, शेयर आपको मिला या नहीं कैसे करें चेक, जानिए यहां
हर्षा इंजीनियरिंग ने पब्लिक इश्यू के जरिए 755 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है. कंपनी IPO में 455 करोड़ रुपए फ्रेश इश्यू और 300 करोड़ रुपए ओपन ऑफर के जरिए जुटाएगी.
Harsha Engineers IPO Allotment: लंबे समय बाद प्राइमरी मार्केट में हलचल तेज देखने को मिल रही है. प्रीसिजन बियरिंग केजेस बनाने वाली दिग्गज कंपनी हर्षा इंजीनियरिंग IPO को निवेशकों ने अच्छा रिस्पांस दिया. IPO अंतिम दिन 74 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ. NSE आंकड़ों के मुताबिक IPO में 1,68,63,795 शेयर जारी हुए, जिसके लिए 1,25,96,90,175 शेयरों पर बोलियां मिली. हर्षा IPO 14 से 16 सितंब के दौरान खुला. IPO में पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए आज यानी बुधवार का दिन अहम है, क्योंकि आज ही शेयर अलॉट किए जा सकते हैं.
हर्षा इंजीनियरिंग IPO में अगर आपने भी बोली लगाई है और आपको भी शेयर अलॉटमेंट चेक करना है तो ऐसे कर सकते हैं चेक...
सबसे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं. फिर डैशबोर्ड पर सबसे नीचे Status of Issue Application पेज पर क्लिक करें. इसमें Equity ऑप्शन पर क्लिक करें. ड्रॉप डाउन मेन्यू में Harsha Engineers International Ltd को सेलेक्ट कीजिए. इसके बाद एप्लिकेशन नंबर डालिए और फिर PAN नंबर डालिए. कैप्चा भरिए और सबमिट कर दीजिए.
हर्षा इंजीनियरिंग IPO को मिला शानदार रिस्पांस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हर्षा इंजीनियरिंग ने पब्लिक इश्यू के जरिए 755 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है. कंपनी IPO में 455 करोड़ रुपए फ्रेश इश्यू और 300 करोड़ रुपए ओपन ऑफर के जरिए जुटाएगी. IPO में प्रति शेयर 314 से 330 रुपए का प्राइस बैंड तय किया था. इस लिहाज से एक लॉट में 45 शेयर मिलेंगे. IPO में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सेदारी रिजर्व रखे थे. कर्मचारियों के लिए प्रति शेयर 31 रुपए का डिस्काउंट दिया. इश्यू में NII का हिस्सा 71.3 गुना और QIB का हिस्सा 178.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था. शेयर अलॉटमेंट के बाद यह NSE और BSE पर 26 सितंबर को लिस्ट हो सकता है.
इन IPO में भी लगा सकते हैं पैसा
अगर आप हर्षा इंजीनियरिंग IPO में पैसा लगाने से चूक गए हैं तो निराश न हों. केवल सितंबर में ही दो और IPO में पैसा लगा सकते हैं. इसमें ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी Containe Technologies का इश्यू 20 सितंबर से ही खुला हुआ है, जो 22 सितंबर को बंद होगा. इसके अलावा 22 सितंबर से Mafia Trends Ltd का IPO खुलेगा.
01:39 PM IST