Harsha Engineers की शानदार लिस्टिंग, 36% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, एक शेयर पर निवेशकों को 156 रुपये का फायदा
Harsha Engineers IPO listing: कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इश्यू 74.7 गुना सब्सक्राइब हुआ था. NSE के डाटा के मुताबिक, 1.68 करोड़ शेयर ऑफर के मुकाबले 125.96 शेयरों की बोली मिली है.QIBs हिस्सा 178.26 गुना, जबकि NIIs हिस्सा 71.32 गुना भरा था.
Harsha Engineers IPO Share: देश की सबसे बड़ी बीयरिंग केज बनाने वाली कंपनी हर्षा इंजीनियर्स (Harsha Engineers International) की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई. NSE पर शेयर 36 फीसदी प्रीमियम पर 450 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं BSE पर शेयर की लिस्टिंग 35% प्रीमियम के साथ 444 रुपये पर हुई. लिस्टिंग के बाद BSE पर शेयर 486 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. फिलहाल, बीएसई पर शेयर 44.24 फीसदी की बढ़त के साथ 476 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इश्यू 74.7 गुना सब्सक्राइब हुआ था. NSE के डाटा के मुताबिक, 1.68 करोड़ शेयर ऑफर के मुकाबले 125.96 शेयरों की बोली मिली है.QIBs हिस्सा 178.26 गुना, जबकि NIIs हिस्सा 71.32 गुना भरा था. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने भी अच्छी लिस्टिंग के संकेत दिए थे. उन्हों ने कहा था कि हर्षा इंजीनियर्स की 450-500 रुपये की रेंज में लिस्टिंग हो सकती है.
हो सकती है शानदार लिस्टिंग
स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आयुष अग्रवाल का कहना है कि कंपनी के शेयर बाजार को सरप्राइज कर सकते हैं और अपने ग्रे मार्केट प्रीमियम से भी ऊपर लिस्टिंग के साथ शानदार शुरुआत कर सकते हैं. उन्होंने कहा, कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. इसके अलावा, कंपनी भारत के वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने के लिए एक प्रॉक्सी प्ले है. निवेशकों के लिए हमारी सिफारिश है कि आवंटित शेयरों को अपने पास रखें और लंबी अवधि के निवेशक गिरावट पर स्टॉक जमा कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह की थी. उन्होंने कहा था कि कंपनी नए और अनुभवी प्रमोटरों के साथ स्वच्छ ट्रैक रिकॉर्ड, मजबूत वित्तीय और विकास दृष्टिकोण के संयोजन का दावा करती है. उन्होंने कहा, यह आकर्षक वैल्यूएशन के साथ लगभग एक डेट फ्री कंपनी भी है. उन्होंने कहा, बड़े लिस्टिंग लाभ और लंबी अवधि दोनों के लिए आवेदन करें.
कंपनी का बिजनेस
हर्षा इंजीनियर्स 1986 में बने हर्षा ग्रुप का हिस्सा है. ग्रुप को इंजीनियरिंग बिजनेस में 35 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है. 11 दिसंबर 2010 को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तौर पर शुरू हुई. देश के ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में आय के लिहाज से प्रीसिजन बेरिंग केज की सबसे बड़ी निर्माता है.
बेरिंग और स्टैम्प्ड कंपोनेंट की प्रीसिजन इंजीनियरिंग बिजनेस में 13 वर्षों से ज्यादा अनुभव है. हर्षा ग्रुप के स्ट्रैटेजिक डायरेक्शन की जिम्मेदारी, मार्केटिंग और कॉरपोरेट फंक्शन में अहम भूमिका है. देश के ऑर्गेनाइज्ड बेरिंग केज सेगमेंट में 50-60% मार्केट शेयर है. पीतल, स्टील और पॉलीएमाइड बेरिंग केज के ग्लोबल ऑर्गेनाइज्ड मार्केट में 6.5% हिस्सा है.
11:25 AM IST