Stocks in News: Ambuja Cements, Aarti Ind समेत आज इन शेयरों में बने कमाई के मौके, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: आज ग्लोबल मार्केट में दबाव है. डाओ जोंस 175 अंक फिसलकर 2 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: आज ग्लोबल मार्केट में दबाव नजर आ रहा है. डाओ जोंस 175 अंक फिसलकर 2 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक में 1.5% की गिरावट रही. SGX निफ्टी 100 अंक लुढ़ककर 17780 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
खबरों वाले शेयर
FTSE सेमी एनुअल रिव्यू के बदलाव लागू होंगे.
Ambuja Cements- पूंजी जुटाने पर बोर्ड बैठक है.
TRENDING NOW
प्रोमोटर का डीलिस्टिंग के लिए ओपन ऑफर खुलेगा.
Aarti Industries: 1.5 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की एक्स-डेट
यूरोप- अगस्त CPI के आंकड़े आएंगे.
Harsha Engineers IPO- आज बंद होने वाला हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल का IPO अबतक 10 गुने से ज्यादा भरा.
GR Infra- 2.41 गुना भार OFS.
📊 Ambuja Cements, Aarti Industries समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 16, 2022
✨हर्षा इंजीनियर्स IPO कितना भरा?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz @ArmanNahar #HarshaEngineersIPO pic.twitter.com/vlNRCGB8gW
Vedanta- वेदांता की होल्डिंग कंपनी वोल्कैन इन्वेस्टमेंट करेगी सेमी कंडक्टर की मैन्युफैक्चरिंग.
Tata Power- सब्सिडियरी को सोलर प्लांट के लिए ऑर्डर मिला. 100 MW प्लांट के लिए 612 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. गुजरात के SJVN केलिए सोलर प्रोजेक्ट बनाएगी.
Escorts Kubota- EKI, KAI के कंपनी से मर्जर को बोर्ड से मंजूरी मिली. 1 अप्रैल 23 तक मर्जर की प्रक्रिया पूरी हो सकती है.
Ujjivan SFB- QIP का इश्यू प्राइश 21 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. फ्लोर प्राइस 21.93 रुपये से 4.24% डिस्काउंट पर है.
08:03 AM IST