NBFC, म्युचुअल फंड को नहीं होने देंगे नुकसान, बाजार गिरने से रोकेंगे: अरुण जेटली
बाजार खुलने से पहले जेटली ने कहा, ‘‘एनबीएफसी, म्यूचुअल फंड और एसएमई के लिए पर्याप्त तरलता सुनिश्चित करने के लिए सरकार कदम उठाएगी.’’
वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
निवेशकों की चिंता को कम करने के लिहाज से केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सोमवार को कहा कि सरकार गैर-बैंकिग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और म्यूचुअल फंड में तरलता बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी. एनबीएफसी में तरलता संकट की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को स्टॉक मार्केट में पूरे दिन चले उतार-चढ़ाव के बाद सोमवार को बाजार खुलने से पहले केन्द्रीय मंत्री ने उक्त बात कही है.
बाजार खुलने से पहले जेटली ने कहा, ‘‘एनबीएफसी, म्यूचुअल फंड और एसएमई के लिए पर्याप्त तरलता सुनिश्चित करने के लिए सरकार कदम उठाएगी.’’
The Government will take all measures to ensure that adequate liquidity is maintained/provided to the NBFCs, the Mutual funds and the SMEs.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) September 24, 2018
भारतीय रिजर्व बैंक और बाजार नियामक सेबी ने रविवार को कहा था कि वित्तीय क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर वह करीब से नजर रख रहे हैं. निवेशकों की चिंताओं को दूर करने के लिए वे हरसंभव कदम उठाने को तैयार हैं.
TRENDING NOW
आईएलएंडएस समूह की ओर से ऋण अदायगी में चूक के बाद एनबीएफसी कंपनियों में तरतला संकट की खबरें आईं थी. एक अन्य आवासीय वित्त कंपनी डीएचएफएल के भी तरलता संकट से जूझने की बात कही जा रही है.
11:01 AM IST