फिर महंगा हुआ सोना,जानिए क्या हो गए 10 ग्राम गोल्ड के रेट
दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में गुरुवार को वैश्विक बाजार में मजबूती रुख के बीच सोना (Gold rate today) 116 रुपये के उछाल के साथ 39,630 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.
चांदी (Silver ) भी 454 रुपये चढ़कर 48,060 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी है.(Dna)
चांदी (Silver ) भी 454 रुपये चढ़कर 48,060 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी है.(Dna)
दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में गुरुवार को वैश्विक बाजार में मजबूती रुख के बीच सोना (Gold rate today) 116 रुपये के उछाल के साथ 39,630 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. एचडीएफसी (HDFC) सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोना पिछले कारोबारी दिवसर पर 39,514 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी (Silver ) की भी मांग के अच्छे समर्थन से 454 रुपये चढ़कर 48,060 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 47,606 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (Commodity) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजार में तेजी तथा शादी विवाह के मौसमी मांग बढ़ने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव में 116 रुपये की तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना बढ़कर 1,504 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.94 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
TRENDING NOW
उधर, कमोडिटी बाजार में सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों ने सौदों का आकार बढ़ा लिया. इससे सोने का वायदा भाव 107 रुपये की बढ़त के साथ 38,746 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी अनुबंध 107 रुपये या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,746 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 2,981 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 147 रुपये या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,835 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. इसमें 277 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,508.50 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.
कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बृहस्पतिवार को चांदी का वायदा भाव 482 रुपये की बढ़त के साथ 46,988 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च आपूर्ति का अनुबंध 482 रुपये की बढ़त के साथ 46,988 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इसमें 2,654 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह चांदी का मई अनुबंध 574 रुपये की छलांग से 47,462 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इसमें 42 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18.03 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
05:11 PM IST