सोना-चांदी की चमक पड़ी फीकी, इन्वेस्टर अब इस बाजार में लगा रहे पैसा
घरेलू और विदेशी शेयर बाजार (Share Market) में आई जोरदार तेजी के आगे महंगी धातुओं की चमक फीकी पड़ गई है. कमजोर विदेशी संकेतों से बुधवार को घरेलू वायदा बाजार (Commodity Market) में सोने-चांदी (Gold-Silver) में सुस्ती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई.
कोरोना वायरस के प्रकोप में चीन में 132 लोगों की जानें जा चुकी हैं. (Dna)
कोरोना वायरस के प्रकोप में चीन में 132 लोगों की जानें जा चुकी हैं. (Dna)
घरेलू और विदेशी शेयर बाजार (Share Market) में आई जोरदार तेजी के आगे महंगी धातुओं की चमक फीकी पड़ गई है. कमजोर विदेशी संकेतों से बुधवार को घरेलू वायदा बाजार (Commodity Market) में सोने-चांदी (Gold-Silver) में सुस्ती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई.
चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप के कारण सोने और चांदी के दाम में पिछले दिनों जोरदार तेजी आई थी और शेयर बाजार की चाल सुस्त पड़ गई थी, लेकिन अब शेयर बाजार में आई तेजी के आगे सोने और चांदी की चाल मंद पड़ गई है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के प्रकोप से निजात मिलने का भरोसा देने के बाद दुनिया के प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी लौटी है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप में चीन में 132 लोगों की जानें जा चुकी हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानकार बताते हैं कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे आने से पहले सोने में इसलिए गिरावट आई है क्योंकि बाजार का अनुमान है कि फेड ब्याज दर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करने का फैसला ले सकता है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10.17 बजे सोने के फरवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 142 रुपये की कमजोरी के साथ 40,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का दाम 40,111 रुपये पर खुला और 40,066 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसला.
वहीं, चांदी के मार्च अनुबंध में 26 रुपये की कमजोरी के साथ 45,448 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 45,390 रुपये पर खुला और 45,257 रुपये प्रति किलो तक फिसला.
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के फरवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 5.05 डॉलर यानी 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,564.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 1,562.35 डॉलर प्रति औंस तक फिसला.
वहीं, चांदी के मार्च अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले तकरीबन स्थिरता के साथ 17.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था.
01:40 PM IST