शादियों के सीजन में सस्ता हुआ सोना, जानिए किस वजह से गिर रहे हैं दाम
खबर आ रही है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
अमरीका और चीन के बीच चल रही ट्रेड डील का पॉजिटीव रुख देखते हुए बाजार में सोने के दामे में कमजोरी देखने को मिली है. (Photo- Reuters)
अमरीका और चीन के बीच चल रही ट्रेड डील का पॉजिटीव रुख देखते हुए बाजार में सोने के दामे में कमजोरी देखने को मिली है. (Photo- Reuters)
अगर आप सोना (gold) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए बिल्कुल सही है. देश में पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम (Gold price) में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट के बाद आज देश में सोने का दाम (Gold price) 38,198 रुपए प्रति दस ग्राम के करीब आ गए हैं. वहीं, खबर आ रही है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
खरीदारों में है खुशी का माहौल
आपको बता दें कि शादियों के सीजन में सोने के दाम (Gold price) गिरने से एक तरफ बाजार में खरीदारों में जहां खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं निवेशकों में थोड़ी निराशा देखने को मिली है, लेकिन आने वाले कुछ महीनों में सोने के दाम में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
ट्रेड डील के कारण आई गिरावट
हाल ही में चाइना के वाइस प्रेसिडेंट लियू हे और यूएस ट्रेड का प्रतिनिधित्व करने वाले रॉबर्ट लाइटहाइजर और ट्रेजरी सेक्रेटरी स्टीवन मेनुचिन ने बातचीत की. इस बातचीत के दौरान अमरीका और चीन के बीच चल रही ट्रेड डील का पॉजिटीव रुख देखते हुए बाजार में सोने के दामे में कमजोरी देखने को मिली है.
TRENDING NOW
#CommodityLIVE | कितना सस्ता हो सकता है सोना? देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट https://t.co/5dtUcFCHEv
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 19, 2019
कम हो सकती है आर्थिक मंदी
इसके साथ ही आपको बता दें कि यूएस और चाइना के बीच चल रहे व्यापार समझौते के कारण देश में आर्थिक मंदी की आशंकाओं को भी काफी कम किया है. दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहे ट्रेड वॉर के कारण भारत के व्यापार पर भी काफी खराब असर पड़ा था.
देखें Zee Business LIVE TV
रुपए के दाम का भी दिखा असर
इसके अलावा हमारे देश में रुपए के दाम में गिरावट आने से भी सोने के दाम में कमजोरी आती है.
(रिपोर्ट- शिवानी शर्मा/ नई दिल्ली)
03:48 PM IST