1800 रुपए सस्ता हो सकता है सोना, मार्च 2020 तक कीमतों में आएगी बड़ी गिरावट!
साल 2019 में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में पैसा लगाकर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया है. पिछले एक साल में सोने ने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. लेकिन, अब फिजिकल गोल्ड में खरीदारी बढ़ने वाली है.
2019 में इक्विटी मार्केट के मुकाबले सोने ने ज्यादा रिटर्न दिया.
2019 में इक्विटी मार्केट के मुकाबले सोने ने ज्यादा रिटर्न दिया.
हर मौसम में सोने की ज्वेलरी खरीदने का ट्रेंड भारत में लंबे समय से चलता आया है. त्योहार हों या शादियों का सीजन, सोने की ज्वेलरी की बिक्री हमेशा ही होती है. लेकिन, पिछले एक साल में ट्रेंड बदला है. अब लोग सोना खरीदने के बजाए उसमें निवेश करने की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. वित्तीय सलाहकार के मुताबिक, साल 2019 में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में पैसा लगाकर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया है. पिछले एक साल में सोने ने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. लेकिन, अब फिजिकल गोल्ड में खरीदारी बढ़ने वाली है. दरअसल, सोने के भाव में आई गिरावट के चलते नए साल में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
2020 में सस्ता हो सकता है सोना
एक्सपर्ट्स की मानें तो नए साल यानी 2020 में सोने की कीमतों में ज्यादा तेजी नहीं दिखेगी. दिसंबर में ही सोना ऊपरी स्तरों से 6 फीसदी तक लुढ़क चुका है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रुपए की मजबूती और अमेरिका-चीन के बीच हुई ट्रेड डील की वजह से आने वाले दिनों में सोना और सस्ता हो सकता है. सोने के कारोबारी और कमोडिटी एक्सपर्ट्स मार्च 2020 तक सोने की कीमतों में गिरावट का अनुमान लगा रहे हैं. उनका मानना है कि ट्रेड वॉर पर अमेरिका और चीन में बनी सहमति से सोने की कीमतों पर दबाव बनेगा.
शेयर बाजार में आएगी तेजी
एक साल में रिटर्न की बात करें तो इसमें सबसे आगे सोना रहा है. 2019 में इक्विटी मार्केट के मुकाबले सोने ने ज्यादा रिटर्न दिया. लेकिन 2020 में सोना इक्विटी के मुकाबले पिछड़ सकता है. साल 2020 में इक्विटी मार्केट में पैसा लगाने वाले बड़ा रिटर्न कमा सकते हैं. साल 2019 में शेयर बाजार के निवेशकों को 14 फीसदी का रिटर्न मिला है. वहीं, फिक्सड डिपॉजिट ने 5.8 फीसदी का रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
1800 रुपए तक सस्ता हो सकता है सोना
केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक, 'पहले चरण' की ट्रेड डील होने से सोने के भाव में 5 फीसदी तक गिरावट देखने को मिलेगी. मतलब यह कि मौजूदा भाव से सोना 1800 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो सकता है. साल 2020 के शुरुआती छह महीने में सोने की कीमतों पर दबाव रह सकता है. क्योंकि, ट्रेड डील पर सहमति बन चुकी है. वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी मजबूत हो रहा है. ऐसे में कीमतों पर दबाव बने रहने की उम्मीद है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
एस्कॉर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल का मानना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. ग्लोबल अर्थव्यवस्थाओं में भी अब रिकवरी आ रही है. ऐसे में दुनियाभर के निवेशकों का रुझान सोने से हटकर फिर शेयर बाजार पर शिफ्ट हो सकता है. इस वजह से भी सोने की कीमतों पर दबाव नजर आ सकता है. साथ ही सोने में सेफ इन्वेस्टमेंट के तौर पर हो रही खरीदारी रुक जाएगी. डॉलर के मुकाबले रुपया 72 के मुकाबले मजबूत होकर 70.80 पर आ गया है. यह भी गोल्ड को प्रभावित करने वाला अहम फैक्टर है.
01:33 PM IST