खबरों के दम पर इन शेयर में आज रहेगी हलचल तेज, निवेशकों को इन पर फोकस करने की है सलाह
Stock Market: शेयर बाजार में कुछ कंपनियों के रिजल्ट्स आए हैं, ऐसे में अलग-अलग सेक्टर के कुछ शेयर आज खबरों की वजह से अपना दमखम दिखा सकते हैं.
हीरो मोटो कॉर्प ने सभी दोपहिया वाहनों के दाम एक प्रतिशत तक बढ़ा दिए. (रॉयटर्स)
हीरो मोटो कॉर्प ने सभी दोपहिया वाहनों के दाम एक प्रतिशत तक बढ़ा दिए. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार में कुछ कंपनियों के रिजल्ट्स आए हैं, ऐसे में अलग-अलग सेक्टर के कुछ शेयर आज खबरों की वजह से अपना दमखम दिखा सकते हैं. सबसे पहले बात करते हैं टीसीएस की. आज टीसीएस की तिमाही नतीजे आएंगे. आज इस पर सबकी नजर होगी. कुछ कॉर्पोरेट एक्शन हुए हैं. इसमें पहला है GAIL. एक पर एक बोनस इश्यू शेयर की आज एक्स डेट है. इसके अलावा कैन फिन होम्स में भी आज डिविडेंड की एक्स डेट है. ग्रुह फाइनेंस में भी आज डिविडेंड की एक्स डेट है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पर भी आज डिविडेंड की एक्स डेट है. इसके अलावा साउथ इंडियन बैंक पर भी आज डिविडेंड की एक्स डेट है.
डेल्टा कॉर्प के नतीजे आए हैं. नतीजे कमजोर हैं. बाजार को जितनी उम्मीद थी,नतीजे उससे कमजोर रहे. वैसे इनकी आय बढ़कर रही है. इनका मुनाफा 41 करोड़ से बढ़कर 42 करो़ड़ रुपये हुआ है. कामकाजी मुनाफा 66 से 68 करोड़ रुपये हुआ है. इसके बावजूद नतीजे अनुमान से कम हैं. इसे कमजोर कैटेगरी में डालते हैं.
इससे भी ज्यादा कमजोर रहे हैं ऑटो की एक सहायक कंपनी स्टील स्ट्रिप्स व्हील के नतीजे. इसका मुनाफा 21.5 करोड़ से घटकर 14.7 करोड़ रुपये हो गया. आय भी 500.6 करोड़ रुपये से घटकर 470.5 करोड़ हो गया. इसके अलावा कामकाजी मुनाफा भी 63.7 करोड़ रुपये से घटकर 55.6 करोड़ रुपये रह गया. आय ये शेयर कमजोर कैटेगरी में गिना जाएगा.
TRENDING NOW
एनआईआईटी टेक को लेकर एक खबर है कि इसका एक ओपन ऑफर 15 से 26 जुलाई तक खुलेगा. इसमें दो कंपनी- HULST BV और BPEA करीब 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगी. शेयर करीब पौने दो करोड़ हैं और इसका भाव 1394 रुपये है. इसका कल का क्लोज रेट 1311 है. टाइटन के ऑपरेशन पर कुछ नंबर आए हैं. इनकी ज्वेलरी सेगमेंट में 13 प्रतिशत की ग्रोथ रही. घड़ी सेगमेंट में 19 प्रतिशत की ग्रोथ रही.
#StockInNews | डिंपी कालरा से जानिए नतीजों और खबरों के दम पर आज किन शेयरों में दिखेगा एक्शन। @dkalra81 @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/A29epCLf0i
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 9, 2019
हीरो मोटो कॉर्प ने सभी दोपहिया वाहनों के दाम एक प्रतिशत तक बढ़ा दिए. नई कीमत आज से लागू है. इसके अलावा वोल्टास के पास 50000 एसी सप्लाई करने का एक ऑर्डर आया है. ये एसी 5 स्टार रेटिंग वाले होंगे. वोल्टास ये एसी EESL को सप्लाई करेगी. गोवा कार्बन का विलासपुर में एक प्लांट जो बंद पड़ा था वो 15 तारीख से खुल जाएगा. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट की सेंचुरी टेक्सटाइल्स के साथ डील को NCLT से
मंजूरी मिल गई है. ये पॉजिटव खबर है.
जीएमआर इन्फ्रा चार सड़क परियोजना और कुछ जमीन बेचने की योजना बना रही है. इससे मिली राशि को वह कर्ज को कम करने में लगाएगी. एनएचपीसी जो हिमाचल प्रदेश में पावर प्लांट दोबारा शुरू कर रहे हैं. यह 16 अक्टूबर 2018 से मेंटेनेंस के लिए बंद कर रखा था.
09:33 AM IST