FPIs ने अगस्त में ₹10,921 करोड़ के शेयर बेचे, नियर टर्म में बिकवाली जारी रखने की संभावना
August FPI investment: कैश मार्केट में एफपीआई ने 10,921 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और वे अगस्त महीने में अब तक 10 दिन शेयर बेचे और केवल तीन दिन ही खरीददारी की.
August FPI investment: करीब 1,37,603 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ तीन महीने की लगातार खरीददारी के बाद एफपीआई (FPIs) ने अगस्त में शेयर बेचना शुरू किया. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है. कंसोलिडेटेड एनएसडीएल (NSDL) डेटा से पता चलता है कि 18 अगस्त तक एफपीआई निवेश 8,993 करोड़ रुपये है. लेकिन इस आंकड़े में प्राथमिक बाजार के माध्यम से थोक सौदे और निवेश शामिल हैं.
विजयकुमार ने कहा, कैश मार्केट में एफपीआई ने 10,921 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और वे अगस्त महीने में अब तक 10 दिन शेयर बेचे और केवल तीन दिन ही खरीददारी की.
ये भी पढ़ें- Income Tax ने नौकरीपेशा लोगों को दी बड़ी राहत, अब हाथ में आएगी ज्यादा सैलरी, 1 सितंबर से लागू होगा नया नियम
इस वजह से FPIs फ्लो निगेटिव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि डॉलर इंडेक्स में 103 से ऊपर की मजबूती और यूएस 10-ईयर बॉन्ड यील्ड का 4.25% के आसपास रहना भारत जैसे उभरते बाजारों में एफपीआई फ्लो निगेटिव है.
एफपीआई कैपिटल गुड्स (Capital Goods) और बिजली (Power) में लगातार खरीदार बने हुए हैं और हाल ही में, उन्होंने फाइनेंशियल सेक्टर में बिकवाली शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: अब बढ़ेगी किसानों की आय, सरकार इस काम के लिए दे रही ₹2.50 लाख
नियर टर्म में बिकवाली जारी रखने की संभावना
उन्होंने कहा कि एफपीआई की बिकवाली का मुकाबला डीआईआई (DII) की खरीदारी से हो रहा है, लेकिन यह बाजार में गिरावट को रोकने के लिए काफी नहीं है. मजबूत डॉलर और बढ़ती अमेरिकी बॉन्ड यील्ड को देखते हुए, एफपीआई द्वारा नियर टर्म में बिकवाली जारी रखने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: बंपर कमाई वाला सुपरहिट बिजनेस आइडिया, आधी लागत में दोगुना मुनाफा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:14 PM IST