Expert Stocks: पोर्टफोलियो में शामिल करें चमकदार स्टॉक्स, एक्सपर्ट भी हुए बुलिश- जानिए नया टार्गेट
Expert Stocks: अगर आप एक इन्वेस्टर हैं और शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए ये खबर फायदेमंद है. आप यहां एक्सपर्ट की मदद से अपने पोर्टफोलियो को सेट कर सकते हैं.
Expert Stocks: अगर आप एक इन्वेस्टर हैं और शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए ये खबर फायदेमंद है. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). आप यहां एक्सपर्ट की मदद से अपने पोर्टफोलियो को सेट कर सकते हैं. इन शेयरों में पैसा लगाकर निवेशक अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. (High Return Stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म
संजीव भसीन ने अपडेट देते हुए बताया कि,'US मार्केट में डिस्काउंट रहेगा, क्योंकि यूएस मार्केट ओवरसोल्ड है. अमेजन और एप्पल से कल जो आउटलुक आए हैं, वो बहुत बुलिश हैं. उन्होंने बताया कि इंडिया आने वाले दिनों में आउटपरफॉर्म करने वाला है. वहीं निवेशकों से उन्होंने ऑटो, बैंक, रियल एस्टेट के शेयर्स पर बने रहने को कहा है. वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि Canfin Homes को अभी भी आप खरीद सकते हैं. आप इन पिक्स में दांव लगाकर मुनाफा पा सकते हैं. सिमेंट और ग्लेनमार्क आज का टॉप परफॉर्मर है. वहीं Vodafone idea पर भी आप बने रह सकते हैं.
⚡️📉'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 21, 2022
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Interglobe Aviation और GMR Infra में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/59mhz1rRlz
इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा
एक्सपर्ट ने आज अपना पहला पिक GMR Infrastructure चुना है. दुसरा पिक उन्होंने Interglobe Aviation बताया है और तीसरा पिक उन्होंने Vodafone idea बताया है. इन पिक्स में आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.
TRENDING NOW
GMR Infra
Buy: Rs 38
Target: Rs 42
Stop Loss: Rs 36.50
Interglobe Aviation
Buy: Rs 1910
Target: Rs 2100
Stop Loss: Rs 1840
Idea
Buy: Rs 9
Target: Rs 11
Stop Loss: Rs 8.50
02:21 PM IST