Expert Stocks: भसीन के 6 हसीन स्टॉक, अभी करें खरीदारी, आगे मिल सकता है तगड़ा मुनाफा
Expert Stocks: इन पिक्स में आप पैसा लगाकर अपने पोर्टफोलियो को सेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं शेयर बाजार में पैसा लगाकर आप अपने पोर्टफोलियो को हिट कैसे बना सकते हैं.
Expert Stocks: बाजार में काफी समय से गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में आपको किन स्टॉक्स में खरीदारी करनी चाहिए,जहां आप तगड़ी कमाई कर सकें. ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin)4 शेयर्स लेकर आए हैं, जिनमें आप पैसा लगा सकते हैं. इन पिक्स में आप पैसा लगाकर अपने पोर्टफोलियो को सेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं शेयर बाजार में पैसा लगाकर आप अपने पोर्टफोलियो को हिट कैसे बना सकते हैं.
संजीव भसीन ने बताया कि, 'मई का महीना इन्वेस्टर्स को सरप्राइज करने वाला है. उन्होंने बताया कि 18 मई तक काफी उछाल देखने को मिलने वाला है. उन्होंने बताया कि निवेशकों को AB Capital और DLF में दांव जरूर लगाना चाहिए. साथ ही उन्होंने ABB और NTPC के रिजल्ट्स को देखते हुए L&T में पैसा लगाने की सलाह दी है. वहीं उन्होंने बताया कि 12 मई को रिकॉर्ड डिविडेंड आने वाला है.
l&T
TRENDING NOW
Price 1606.40
Target 1675/1680
Stop Loss 1575
l&T Fin
Price 78.90
Target 90
Stop Loss 75.50
AB Capital
Price 105.75
Target 115
Stop Loss 102
💰💸भसीन के हसीन शेयर...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 9, 2022
📈मार्केट का बॉटम बनने पर देखिए संजीव भसीन ने क्या कहा?
बाजार की गिरावट पर संजीव भसीन की राय...
साथ ही जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज किन शेयरों में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/UHKaUerfXi
संजीव भसीन ने बताया कि, 'हमें मार्केट में अच्छा बाउंस मिला है. मई अच्छे कारोबार के साथ बंद होगा. वहीं उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते से 500 प्वॉइंट ऊपर खुले हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने क्वालिटी स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है, जहां उन्होंने Real Estate में दांव लगाने को कहा, जहां DLF, Godrej की दमदार सेल चल रही है.
Godrej Properties
Price 1395.45
Target 1450/1475
Stop Loss 1370
DLF
Price 326.75
Target 345.350
Stop Loss 321
Coforge Ltd
Price 3888.15
Target 4050/4100
Stop Loss 3750
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज किन 2 स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/qrUDoYwNPV
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 9, 2022
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:34 PM IST