Expert Stocks: निवेशकों के लिए पैसा बनाने वाले बेहतरीन पिक्स, जानिए एक्सपर्ट ने किस पर दिया रिटर्न के नया टारगेट
Expert Stocks: निवेशकों के लिए एक्सपर्ट कई स्टॉक्स पर बुलिश हुए है. अगर आप स्टॉक्स की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. ऐसे में आप मार्केट एक्सपर्ट के सुझाव के साथ अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं.
Expert Stocks: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ खुले.(Share Market Update) इस बीच शेयर मार्केट में दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए बेहतरीन मौका है. अगर आप शेयर मार्केट में दांव लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है, कुछ स्टॉक्स हैं, जहां पर आप पैसा लगाकर पैसा बना सकते हैं. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. मार्केट एक्सपर्ट के सुझाव के साथ आप अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि इन पिक्स पर आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-से हैं वो पिक्स.
संजीव भसीन ने बताया कि क्रूड में जितनी गिरावट देखने को मिल रही है. उसी के साथ Consumption में तेजी देखी गई है. बीते हफ्ते एक्सपर्ट Hindalco, Vedata, Tata Steel, jindal steel सभी स्टॉक्स पर बुलिश हुए थे. ऐसे में उन्होंने इस पर दांव लगाने की सलाह दी है. साथ ही बताया Gujarat Gas उनका आउटपरफॉर्मर रहा है. वहीं बाजार में HDFC और HDFC बैंक दोनों शेयर्स ग्रीन में दिखाई दे सकते हैं.
इसके अलावा संजीव भसीन आज तीन स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं. उन्होंने आज HDFC AMC Jul Fut, Jubilant Food Jul Fut और Coforge Jul Fut पर निवेश की सलाह दी है. ये तीनों कॉल आउटपरफॉर्मर हैं.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज HDFC AMC Jul Fut, Jubilant Food Jul Fut में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/0AiFQY4edG
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 29, 2022
TRENDING NOW
HDFC AMC Jul Fut
Price 1765.40
Target 1800
Stop Loss 1715
Jubilant Food Jul Fut
Price 511.80
Target 550
Stop Loss 493
Coforge Jul Fut
Price 3693.00
Target 3850
Stop Loss 3620
12:15 PM IST