Expert Stocks: निवेशकों के लिए मुनाफे वाले स्टॉक्स की 'बहार', एक्सपर्ट लाए कुछ ऐसे दमदार सुझाव- चेक करें लिस्ट
Expert Stocks: निवेशकों के लिए IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) तीन दमदार पिक्स लेकर आए हैं. इन पर दांव लगाकर आप हाई रिटर्न पा सकते हैं.
Expert Stocks: शेयर बाजार की वीकली एक्सपायरी यानी कि गुरुवार के दिन तेजी के साथ ओपनिंग हुई.(Share Market Update) इंडियन मार्केट में बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की. ऐसे में आप अगर शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. मार्केट एक्सपर्ट के सुझाव के साथ आप अपने पोर्टफोलियो को दमदार बना सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि इन पिक्स पर आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.
संजीव भसीन ने कहा कि, 'दो दिन के बाद बाजार में तेजी जरूर देखने को मिलेगी. तेल में गिरावट देखने को मिल सकती है. ऐसे में मौका न गंवाए और इसी महीने इस पर दांव जरूर लगाएं.'
इसके अलावा उन्होंने बताया की Midcap भी आउटपरफॉर्म कर सकता है. वहीं अपडेट देते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि, 'GNFC, Tata Motors, Indian Hotel और Bosch आउटपरफॉर्मर्स हैं. आइए जानते हैं आज के फ्रेश पिक्स जिन पर दांव लगाकर आप बेहतर रिटर्न पा सकते हैं.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज HCL TECH Fut, Sun TV Fut और Navin Fluorine में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/6M3FRUf3jt
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 16, 2022
HCL Tech Fut
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Price 995.30
Target 1050
Stop Loss 969
Navin Fluorine Fut
Price 3639
Target 3850
Stop Loss 3540
Sun TV Fut
Price 415.50
Target 450
Stop Loss 400
12:31 PM IST