Expert Stocks: चमक जाएगा आपका पोर्टफोलियो! इन दमदार स्टॉक्स पर एक्सपर्ट हुए बुलिश- जानिए कितना मिलेगा प्रॉफिट
Expert Stocks: अगर आप अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बनाना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. एक्सपर्ट आपके लिए शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं.
Expert Stocks: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, 25 जुलाई, मंगलवार को घरेलू बाजार (Share Market) की शुरुआत गिरावट के साथ हुआ. (Share Market Update) इस बीच अगर आप अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बनाना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. एक्सपर्ट आपके लिए शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए शानदार रिटर्न वाले स्टॉक्स लेकर आए हैं. एक्सपर्ट की सलाह से इन शेयर्स में पैसा लगाकर आप दमदार मुनाफा (Stocks to buy) पा सकते हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट (Market Expert) ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन पिक्स ने दिया दमदार रिटर्न
एक्सपर्ट ने बताया कि, 'chemial, cement, consumer electricals ने दमदार परफॉर्म किया है. ऐसे में Midcap it आने वाले समय में आउटपरफॉर्म करेंगे. उन्होंने निवेशकों से अच्छे स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह दी है. इसके अलावा Tata Motors और E-Cap में निवेशक दांव लगा सकते हैं. ई-व्हीकल को लेकर उन्होंने कहा कि, 'ये आगे भी खूब कमाई करेगा, जहां पैसा लगाना फायदे का सौदा होगा.' इसके साथ ही टाटा मोटर्स के कल रिजल्ट आने हैं, जिसको लेकर एक्सपर्ट ने दावा किया है इसके भाव 475 रुपए तक जा सकते हैं. L&T Finance, Honeywell Automation, Sun TV, Nalco Fluorine इन सभी स्टॉक्स ने काफी दमदार परफॉर्म किया है.
ये स्टॉक्स कराएंगे कमाई
संजीव भसीन आज 2 फ्रैश पिक्स लेकर आए हैं. इन पिक्स में दांव लगाकर निवेशक बेहतरीन मुनाफा पा सकते हैं. एक्सपर्ट ने सबसे पहला पिक BEL बताया, जिसमें दांव लगाकर पैसा कमाने का अच्छा मौका है. वहीं दूसरा पिक उन्होंने Firstsource Solutions Limited बताया. इन पर एक्सपर्ट ने पैसा लगाने की राय दी है, जहां तगड़ें मुनाफे की उम्मीद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BEL
Price 269.80
Target 278
Stop Loss 263
Firstsource Solutions Limited
Price 109.75
Target 117
Stop Loss 106
12:06 PM IST