Expert Stocks: मुनाफे वाले स्टॉक्स! भसीन के 'हसीन' शेयर्स दिलाएंगे तगड़ा रिटर्न, जानिए कौन से बैठेंगे पोर्टफोलियो में फिट
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. एक्सपर्ट के सुझाव के साथ आप अपने पोर्टफोलियो में दमदार स्टॉक्स ऐड कर सकते हैं.
Expert Stocks: वीकली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार (28 जुलाई 2022) को ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी, मेटल शेयरों में खरीदारों देखने को मिल रही है. (Stock Market)इस बीच अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. एक्सपर्ट के सुझाव के साथ आप अपने पोर्टफोलियो में दमदार स्टॉक्स ऐड कर सकते हैं. (Share Market Update) यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी दांव लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स ने दिया बेहतरीन रिटर्न
संजीव भसीन ने बताया कि,'कोई भी शेयर्स आए उन पर पैसा लगाने से ना चूंके. BEL, HAL, Bajaj Finserv, Persistant, DLF Fut, Tata Motor के अच्छे नंबर्स देखने को मिले हैं. ये सभी स्टॉक्स आउटपरफॉर्म कर रहे हैं. टाटा मोटर्स के आने वाले समय में नंबर्स और तेजी से बढ़ने वाले हैं. ऐसे में आपको इन Tata Motors में दांव जरूर लगाना चाहिए, जो आपको अगस्त के महीने में बेहतरीन रिटर्न दे सकता है.'
📉IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन का आज बाजार क्या आउटलुक?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 28, 2022
🔸 आज AB Capital Aug Fut, और UBL Aug Fut में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/lkmZoGlzDS
इन 3 Buy Calls पर हुए एक्सपर्ट बुलिश
एक्सपर्स आज निवेशकों के लिए 2 दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं, जहां दांव लगाकर आप अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. सबसे पहला स्टॉक उन्होंने AB Capital Aug Fut बताया है, जिसके रिजल्ट्स अगले हफ्ते आने हैं, इन पर तेजी देखने को मिल सकती है. एक्सपर्ट इन स्टॉक्स पर बुलिश हैं, जिन्हें आपको अपने पोर्टफोलियो में शामिल जरूर करना चाहिए. दूसरा पिक उन्होंने UBL Aug Fut बताया है, जिसके रिजल्ट्स भी अगले हफ्ते आएंगे. ये स्टॉक आने वाले हफ्ते में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
AB Capital Aug Fut
Price 103.80
Target 110
Stop Loss 100
UBL Aug Fut
Price 728.50
Target 775/785
Stop Loss 710
10:44 AM IST