Expert Stocks: जरूर खरीदने चाहिए ये हाई रिटर्न स्टॉक्स! एक्सपर्ट्स ने बता दिया कितना मिल सकता है मुनाफा
Expert Stocks: अगर आप एक इन्वेस्टर हैं, तो आपके पास शेयर बाजार में पैसा लगाने का अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से दिए गए स्टॉक्स में आप पैसा लगाकर दमदार मुनाफा पा सकते हैं
Expert Stocks: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की सपाट शुरुआत हुई. शुरुआती कमजोरी के बाद बाजार में रिकवरी आ गई है. वहीं बैंकिंग, ऑटो, आईटी और मेटल इंडेक्स में तेजी है.(Share Market Update) इस बीच अगर आप एक इन्वेस्टर हैं, तो आपके पास शेयर बाजार में पैसा लगाने का अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से दिए गए स्टॉक्स में आप पैसा लगाकर दमदार मुनाफा पा सकते हैं. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन 3 स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स ने दिया बेहतरीन रिटर्न
संजीव भसीन ने बताया कि,'Amazon, Microsoft इन सभी के नंबर्स काफी अच्छे हैं. एक्सपर्ट का दावा है कि कल मार्केट के नंबर्स अच्छे देखने को मिल सकते हैं. अपडेट देते हुए उन्होंने बताया कि BEL अच्छा मूव्स दे सकता है, ये टॉप गेनर है, यहां अच्छे रिटर्न की उम्मीद है. साथ ही DLF, SUN TV, Honeywell Auto, Hindustan Copper सभी स्टार्स हैं. इसके अलावा उन्होंने टाटा मोटर्स के रिजल्ट के लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. क्योंकि इसके रिजल्ट उम्मीद से बढ़कर देखने को मिल सकते हैं.'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज REC, GMR Infra और First Source Limited में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/DOjuabgm1H
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 27, 2022
इन 3 Buy Calls पर हुए एक्सपर्ट बुलिश
एक्सपर्स आज निवेशकों के लिए 3 दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं, जहां दांव लगाकर आप अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. सबसे पहला स्टॉक उन्होंने REC बताया है, जहां आप दांव लगा सकते हैं. दूसरा पिक उन्होंने GMR Infra बताया है, जो कि उनका फेवरेट है. वहीं तीसरा पिक उन्होंने FirstSource बताया, जहां अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जा रही है.
TRENDING NOW
REC
Price 127.55
Target 137
Stop Loss 123
GMR Infra
Price 34.90
Target 37.50
Stop Loss 33.50
First Source Limited
Price 108.60
Target 115/117
Stop Loss 105
11:04 AM IST