Expert Stocks: बेशुमार मुनाफा दिलाएंगे एक्सपर्ट के ये दमदार स्टॉक्स, जानिए आपके पोर्टफोलियो में कितना बैठेंगे फिट
Expert Stocks: अगर आप अपने पोर्टफोलियो में दमदार स्टॉक्स को ऐड करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से इन शेयर्स में पैसा लगाकर आप दमदार मुनाफा पा सकते हैं.
Expert Stocks: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की दमदार शुरुआत हुई. IT, मेटल, बैंकिंग, ऑटो समेत सभी सेक्टर्स में खरीदारी से Sensex और निफ्टी बढ़त के साथ खुले है. (Share Market Update) इस बीच आपके पास शेयर बाजार में पैसा लगाने का बेहतरीन मौका है. अगर आप अपने पोर्टफोलियो में दमदार स्टॉक्स को ऐड करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से इन शेयर्स में पैसा लगाकर आप दमदार मुनाफा पा सकते हैं. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स ने दिया बेहतरीन रिटर्न
संजीव भसीन ने प्रोफिट देखते हुए सलाह दी है कि, 'लोकल ब्रोकर्स पर विश्वास कीजिए, क्योंकि लोकल फ्लोज ही आपको दमदार मुनाफा दे सकते हैं. ऐसे में इंडिया में ही रहकर लोकर ब्रोकर्स के पास पैसा लगाए और पैसा कमाएं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि IEX, Jindal Steel, Persistent sys Fut, HAL Fut, India Cement Fut, hindustan aeronautics ये सभी कॉल्स अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Honeywell Automation, Astral और Mphasis में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/pdBXqzlSDw
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 20, 2022
इन 3 Buy Calls पर हुए एक्सपर्ट बुलिश
एक्सपर्स आज निवेशकों के लिए 3 दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं, जहां दांव लगाकर आप अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. सबसे पहला पिक उन्होंने Astral Ltd Fut बताया है, जहां आप दांव लगा सकते हैं. उन्होंने बताया कि वो polycab के रिजल्ट्स से वो बहुत खुश हुए हैं, जो कि उनका पसंदीदा स्टॉक है. ऐसे में Astral Ltd Fut के नंबर भी इससे बढ़िया आ सकते हैं.
TRENDING NOW
दूसरा पिक उन्होंने Honeywell Automation बताया है, जो की उनका फेवरेट है. इसमें अच्छे रिटर्न की उम्मीद है. वहीं तीसरा पिक उन्होंने Mphasis चुना है, जिसके लिए उन्होंने कहा कि इसके काफी स्ट्रॉन्ग नंबर्स आ सकते हैं.
Honeywell Automation
Price 37450.00
Target 38000
Stop Loss 36500
Astral
Price 1791.95
Target 1900
Stop Loss 1725
Mphasis
Price 2211
Target 2340
Stop Loss 2140
10:51 AM IST