Expert Stocks: दमदार शेयर्स पर एक्सपर्ट हुए बुलिश, पैसा लगाने का है खास मौका, मिलेगा तगड़ा मुनाफा- जानिए TGT
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने का प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. भसीन के हसीन शेयर्स में पैसा लगाकर तगड़ा रिटर्न पाया जा सकता है.
Expert Stocks: अगर आप एक निवेशक हैं तो आपके लिए शेयर मार्केट में पैसा लगाने का अच्छा मौका है. यहां हम आपके लिए 2 ऐसे पिक्स लेकर आए हैं, जहां आप प्रॉफिट बुक कर सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार पिक्स लेकर आए हैं.(Share Market Update) इस पिक्स में आप एक्सपर्ट की सलाह से पैसा लगाकर तगड़ा प्रॉफिट पा सकते हैं.(High Return Stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन पिक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म
एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि Kotal bank,federal bank आउटपरफॉर्म कर रहे हैं. ऐसे में आप इन पिक्स में दांव लगा सकते हैं. बैंक आपको तगड़े रिटर्न की उम्मीद देता है. वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अगले महीने की MPC यानी मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी में पॉलिसी रेट को बढ़ा देगा. '
✨📉'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 14, 2022
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन का आज बाजार पर क्या है आउटलुक?
संजीव भसीन ने आज कहां दी खरीदारी और मुनाफावसूली की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities pic.twitter.com/UkLtw6Vx8b
इन पिक्स में मिलेगा तगड़ा प्रॉफिट
बता दें आज एक्सपर्ट ने कोई प्रेश पिक नहीं बताया है. उन्होंने इंडेक्स ऑप्शंस बताएं हैं, जिसमें प्रॉफिट की उम्मीद है. सबसे पहले Nifty बताया है और दूसरा पिक Nifty Bank. इसमें निवेशकों को दांव लगाने की सलाह दी है. ऐसे में आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा.
TRENDING NOW
Nifty 17800 PE (Put Option) Lot Size 50
Buy Price: 45 - 48
Stop Loss: 30
Price Target: 100
Bank Nifty 40700 PE (Put Option) Lot Size 25
Buy Price: 204-245
Stop Loss: 180
Price Target: 450
11:14 AM IST