IPO: आज से खुल गया DreamFolks Services का आईपीओ, अनिल सिंघवी से जानिए इश्यू में पैसा लगाएं या नहीं?
DreamFolks Services IPO: ड्रीमफोक्स के आईपीओ का लॉट साइज 46 शेयरों का है. आईपीओ का प्राइस बैंड 308-326 रुपये प्रति शेयर है. एक लॉट के कम से कम 14,996 रुपये खर्च करने होंगे.
Dreamfolks Services एयरपोर्ट पर फूड, स्पा और लाउंज जैसी सर्विस मुहैया कराती है. (File Photo)
Dreamfolks Services एयरपोर्ट पर फूड, स्पा और लाउंज जैसी सर्विस मुहैया कराती है. (File Photo)
DreamFolks Services IPO: एयरपोर्ट सर्विसेज एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ (Dreamfolks Services IPO) बुधवार (24 अगस्त 2022) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इश्यू का प्राइस बैंड 308-326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ड्रीमफोक्स का आईपीओ 26 अगस्त को बंद होगा. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 253 करोड़ रुपये जुटाए हैं. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने Dreamfolks Services के आईपीओ में छोटी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह दी है.
46 शेयरों का लॉट साइज
ड्रीमफोक्स के आईपीओ का लॉट साइज 46 शेयरों का है. आईपीओ का प्राइस बैंड 308-326 रुपये प्रति शेयर है. एक लॉट के कम से कम 14,996 रुपये लगाने होंगे. आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (OFS) है. कंपनी के प्रमोटर लिब्रथा पीटर कल्लत, दिनेश नागपाल और मुकेश यादव द्वारा 1.72 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.
कंपनी का बिजनेस
Dreamfolks Services एयरपोर्ट पर फूड, स्पा और लाउंज जैसी सर्विस मुहैया कराती है. इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स को आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. ड्रीमफोक्स सर्विसेज आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 5 सितंबर हो सकता है. यानी निवेशकों के डीमैट खाते में उस दिन शेयर ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी के शेयर बाजार में 6 सितंबर को लिस्ट हो सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#IPOAlert
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 24, 2022
🎬आज खुलेगा #DreamFolksServices का IPO, प्राइस बैंड ₹308-326/शेयर
💰DreamFolks Services IPO में क्या करें❓
क्या है ड्रीमफोक्स सर्विसेज के लिए पॉजिटिव?
💸ड्रीमफोक्स सर्विसेज IPO में पैसा लगाएं या नहीं?
जानिए अनिल सिंघवी से...@AnilSinghvi_ | #IPOS2022 pic.twitter.com/hf5qVeyKew
DreamFolks Services IPO में क्या करे?
अनिल सिंघवी ने कहा कि DreamFolks Services IPO में निवेशक लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगा सकता हैं. उसके बाद जब कंपनी के प्लान्स और फाइनेंशियल ग्रोथ अच्छे से समझ में आएगी, तब लॉन्ग टर्म के लिए सोचेंगे. फिलहाल, शॉर्ट टर्म का नजरिया रहेगा.
10:04 AM IST