पक्षी के नाम पर रखा था Brent Crude का नाम, जानिए कच्चे तेल की पूरी कहानी
ग्लोबल चिंताओं के बीच कच्चे तेल के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. कच्चे तेल की ट्रेडिंग सबसे अधिक ब्रेंट क्रूड ऑयल और नायमैक्स क्रूड ऑयल पर की जाती है.
ब्रेंट कच्चा तेल उत्तर समुद्री क्षेत्र से निकाला जाता है, जो एक हल्का मीठा कच्चा तेल है. (फोटो: जी बिजनेस)
ब्रेंट कच्चा तेल उत्तर समुद्री क्षेत्र से निकाला जाता है, जो एक हल्का मीठा कच्चा तेल है. (फोटो: जी बिजनेस)
ग्लोबल चिंताओं के बीच कच्चे तेल के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. कच्चे तेल की ट्रेडिंग सबसे अधिक ब्रेंट क्रूड ऑयल और नायमैक्स क्रूड ऑयल पर की जाती है. आपको बता दें कि पूरी दुनिया में ट्रेड होने वाले कुल कच्चे तेल का दो तिहाई सिर्फ ब्रेंट क्रूड पर ट्रेड होता है. ब्रेंट क्रूड के बारे में दिलचस्प बात यह है कि इसका नाम एक पक्षी के नाम पर रखा गया. ब्रेंट क्रूड का उत्पादन सबसे पहले ब्रेंट ऑयल फील्ड से किया गया था.
ब्रेंट नाम शेल यूके एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन पॉलिसी से आया था, जो कि एक्सॉन मोबिल और रॉयल डच शेल के लिए ऑपरेट की जाती थी, जिन्हें अपनी हर फील्ड का नाम किसी पक्षी के नाम पर रखना पसंद था. ब्रेंट क्रूड के मामले में यह पक्षी ब्रेंट गूस (Brent Goose) रहा, जो एक अमेरिकन उपप्रजाति है.
कहां से निकाला जाता है ब्रेंट क्रूड ऑयल
ब्रेंट कच्चा तेल उत्तर समुद्री क्षेत्र से निकाला जाता है, जो एक हल्का मीठा कच्चा तेल है. अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट (एपीआई) के मुताबिक, इसका घनत्व 38-39 होता है. इसमें सल्फर की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जो डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल से भी ज्यादा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ब्रेंट क्रूड ऑयल एक विश्व स्तर पहचान है, जिसका इस्तेमाल कच्चे तेल के भाव निर्धारित करने के लिए किया जाता है. सबसे ज्यादा ब्रेंट की रिफाइनिंग उत्तर पश्चिमी यूरोप में होती है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट अमेरिकी खाड़ियों, पूर्वी समुद्री तटों में और भूमध्य के कुछ हिस्सों में किया जाता है.
लीडिंग ग्लोबल प्राइस बेंचमार्क
ब्रेंट क्रूड ऑयल अटलांटिक बेसिन क्रूड ऑयल के लिए लीडिंग ग्लोबल प्राइस बेंचमार्क है. दुनिया भर के लगभग दो तिहाई क्रूड ऑयल के ट्रेड में प्राइसिंग के लिए ब्रेंट बेंचमार्क का ही इस्तेमाल किया जाता है. पेट्रोलियम निर्यातक देशों (ओपेक) के प्रोडक्ट्स की तुलना में ब्रेंट क्रूड ज्यादा महंगा है, लेकिन इसका भाव वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीएआई) की तुलना में कम है, इसमें उच्च कोटि का सल्फर होता है.
डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल
वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का इस्तेमाल सबसे ज्यादा अमेरिका में होता है. इसकी API ग्रेविटी कम होने के कारण यह हल्का होता है और सल्फर कम होने की वजह से मीठा होता है. इसका इस्तेमाल कम सल्फर वाली गैसोलीन और कम सल्फर वाला डीजल बनाने में किया जाता है.
डब्ल्यूटीआई भी ब्रेंट क्रूड के जैसे एक तरह का बेंचमार्क है, जिसका इस्तेमाल भाव को तय करने के लिए किया जाता है. इसकी API ग्रेविटी लगभग 39.6 होती है और स्पेसिफिक ग्रेविटी 0.827 होती है, जो ब्रेंट क्रूड ऑयल से कम है. इसमें करीब 0.24 फीसदी सल्फर होता है.
दूसरे कौन से हैं बेंचमार्क
ब्रेंट क्रूड की तरह ही कई दूसरे भी जाने माने बेंचमार्क हैं, जिनमें ओपेक रेफेरेंस बास्केट, दुबई क्रूड, ओमान क्रूड और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट आते हैं. ब्रेंट क्रूड में ब्रेंट ब्लेंड, फोर्टिस ब्लेंड, ओसबर्ग और इकोफिस्क क्रूड आते हैं, इसे बीएफओई कोटेशन (BFOE Quotation) के नाम से भी जाना जाता है.
नायमैक्स एक्सचेंज
न्यूयॉर्क मर्केन्टाइल (नायमैक्स) एक्सचेंज एक कमोडिटी फ्यूचर्स एक्सचेंज है, जो शिकागो के सीएमई ग्रुप द्वारा चलाया जाता है. नायमैक्स पर ब्रेंट क्रूड और नायमैक्स क्रूड दोनों ही ट्रेड होते हैं. नायमैक्स का काम कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन के द्वारा रेगुलेट किया जाता है, जो अमेरिकी सरकार की एक स्वतंत्र एजेंसी है. नायमैक्स पर कोयला, क्रूड ऑयल, इलेक्ट्रिसिटी, गैसोलीन, हीटिंग ऑयल, नेचुरल गैस, पैलेडियम, प्लेटिनम, प्रोपेन, यूरेनियम, एल्युमिनियम, कॉपर, गोल्ड और सिल्वर का कारोबार होता है.
ZEE NEWS एडवायजरी: सभी भारतीय नागरिकों से आग्रह है कि कृपया किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति/व्यक्तियों या गतिविधि/गतिविधियों को देखकर सतर्क हो जाएं और तत्काल अपने निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचित करें.
03:33 PM IST